ऑस्ट्रेलिया में छा गईं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत

मेलबर्न रेनेगेड्स ने बिग बैश के लिए फिर से किया साइन
मेलबर्न।
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का जलवा देखने को मिल रहा है। वह इस साल लगातार दूसरी बार महिला बिग बैश लीग में खेलती दिखाई देंगी। उन्हें मेलबर्न रेनेगेड्स ने फिर से साइन किया है। यह महिला बिग बैश का आठवां सीजन होगा। मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
हरमनप्रीत कौर पिछले साल महिला बिग बैश के सातवें संस्करण में रेनेगेड्स की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं। तब उन्होंने 406 रन बनाए थे। इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी रही थीं। उन्होंने 15 विकेट झटके थे। इसके लिए हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। हरमनप्रीत ने टूर्नामेंट के दौरान 18 छक्के लगाए थे।
पर्थ में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 46 गेंदों में 73 रन की नाबाद पारी उनकी बेहतरीन पारियों में से एक थी। उनकी इस पारी की बदौलत रेनेगेड्स ने 161 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था। कौर ने अपने देश के लिए खेल के तीनों प्रारूपों में 246 मैच खेले हैं। उन्होंने 27.08 की औसत से 2411 रन बनाए हैं और टी-20 में 31 विकेट भी लिए हैं।
हरमनप्रीत कौर ने कहा- मैं रेनेगेड्स की टीम में वापसी करने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे पिछले सीजन में उस टीम से खेलकर काफी मजा आया था। वहां खेलकर मुझे अपने प्रदर्शन में सुधार करने का मौका मिला। मैं सिर्फ टीम के लिए अपनी भूमिका निभाना चाहती थी और ऐसा करने में सक्षम होना सुखद एहसास था।
हरमनप्रीत ने कहा- हमने पिछले साल एक टीम के रूप में एक दूसरे का समर्थन किया और कुछ अच्छे परिणाम प्राप्त करने में सक्षम रहे, लेकिन हमारे पास अभी भी सुधार करने के लिए बहुत जगह है। उम्मीद है कि हम ऐसा कर सकते हैं और फिर से फाइनल में जगह बना सकते हैं। साथ ही टूर्नामेंट भी जीत सकते हैं।
मेलबर्न रेनेगेड्स के महाप्रबंधक जेम्स रोसेनगार्टन ने कहा- हरमनप्रीत के टीम में लौटने को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। हरमनप्रीत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। उनका रिकॉर्ड खुद ब खुद बोलता है। वह पिछले सीजन में हमारे लिए शानदार रही थीं और कई मौकों पर मैच विजेता बनी थीं। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों के साथ पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।
मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम (अब तक): सोफी मोलिनक्स (कप्तान), जोसी डूले, ऐली फाल्कनर, हरमनप्रीत कौर, कार्ली लीसन, रियान ओ'डॉनेल, तायला व्लामिनक, जॉर्जिया वेयरहैम, कोर्टनी वेब। 

रिलेटेड पोस्ट्स