रोहित शर्मा ने कोरोना को हराया
आइसोलेशन से बाहर निकले
लंदन। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरकार कोरोना को हरा दिया है। रोहित के ताजा कोविड-19 टेस्ट का रिजल्ट निगेटिव आया है। इसी के साथ उन्हें आइसोलेशन से बाहर निकलने का मौका मिल गया है। रोहित सात जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे। भारत के 35 वर्षीय कप्तान रोहित लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इस कारण इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में नहीं खेल पाए।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "हां, रोहित का रिजल्ट निगेटिल रहा है और चिकित्सा प्रोटोकॉल के अनुसार अब वह आइसोलेशन से बाहर हैं। हालांकि, वह नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ रविवार को होने वाले टी20 अभ्यास मैच में नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि उन्हें पहले टी20 मुकाबले से पूर्व ट्रेनिंग और रिकवरी की आवश्यकता है।"
चिकित्सा प्रोटोकॉल के अनुसार, क्वारंटीन से बाहर आने वाले खिलाड़ी को फेफड़ों की क्षमता की जांच करने के लिए अनिवार्य हृदय परीक्षण से गुजरना पड़ता है। कोविड-19 होने के बाद यह जरूरी है। रोहित को टेस्ट मैच से एक दिन पहले तीसरी बार कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था। इस कारण जसप्रीत बुमराह को कप्तानी करनी पड़ी।
रोहित पहले ही टी20 से टीम के साथ जुड़ जाएंगे। वहीं, टेस्ट टीम के सदस्य विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, बुमराह, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा दूसरे टी20 से जुड़ेंगे। पहले टी20 के लिए चुने गए ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, वेंकटेश अय्यर और अर्शदीप सिंह को दूसरे और तीसरे टी20 के लिए नहीं चुना गया है।
पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान,हर्षल पटेल, उमरान मलिक।
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।