वनडे में रोहित और कोहली की वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 टीम घोषित
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का गुरुवार (30 जून) एलान कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हुई है वहीं, अर्शदीप सिंह को वनडे में पहली टीम में शामिल किया गया है।
पहले टी20 के लिए विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को नहीं चुना गया है। ये पांचों खिलाड़ी टेस्ट मैच की टीम में शामिल हैं। रोहित कोरोन संक्रमित होने के कारण टेस्ट में नहीं खेलेंगे। पहले टी20 के लिए चुने गए ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, वेंकटेश अय्यर और अर्शदीप सिंह को दूसरे और तीसरे टी20 के लिए नहीं चुना गया है।
पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान,हर्षल पटेल, उमरान मलिक।
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
हार्दिक की वनडे टीम में वापसी
हार्दिक पांड्या की वनडे टीम में वापसी हुई है। उन्होंने पिछली बार वनडे मुकाबला जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। आयरलैंड में भारत का नेतृत्व करने के बाद वनडे टीम में उनकी वापसी की उम्मीद थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलने वाले मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है।
ऋतुराज वनडे टीम में नहीं
केएल राहुल चोट के कारण वनडे सीरीज में नहीं चुने गए। हालांकि, उनके स्थान पर ऋतुराज गायकवाड़ को भी नहीं रखा गया है, क्योंकि शिखर धवन वनडे टीम के नियमित सदस्य हैं। धवन और रोहित ओपनिंग करेंगे। चोटिल दीपक चाहर के अलावा, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, शाहरुख खान और वॉशिंगटन सुंदर को भी वनडे में नहीं चुना गया था। ये सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम के सदस्य थे।
पांचवें टेस्ट के लिए बुमराह कप्तान
इससे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एजबेस्टन में एक जुलाई (शुक्रवार) से होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे। बुमराह को रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित होने के बाद टीम की कमान सौंपी गई है। उन्हें इस साल दक्षिण अफ्रीका में टीम का उपकप्तान बनाया गया था। यह मुकाबला पिछले साल आयोजित हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा होगा। 2021 के अगस्त-सितंबर में टीम इंडिया इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही थी। तब पांचवां मुकाबला कोरोनावायरस के कारण आयोजित नहीं हो सका था। चार टेस्ट तक भारत 2-1 से आगे था।
इंग्लैंड में वनडे-टी20 का शेड्यूल
तारीख मैच मैदान
सात जुलाई पहला टी20 साउथम्पटन
नौ जुलाई दूसरा टी20 एजबेस्टन
10 जुलाई तीसरा टी20 नॉटिंघम
12 जुलाई पहला वनडे ओवल
14 जुलाई दूसरा वनडे लॉर्ड्स
17 जुलाई तीसरा वनडे मैनचेस्टर
रिलेटेड पोस्ट्स