जसप्रीत बुमराह पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी

15 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने उतरेगा भारत
बर्मिंघम।
भारत और इंग्लैंड के बीच अधूरी टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच आज से एजबेस्टन के मैदान पर शुरू हो रहा है। यह मैच सीरीज में निर्णायक भूमिका अदा करेगा। टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। आखिरी मैच जीतने या ड्रॉ कराने पर भारत यह सीरीज अपने नाम करेगा वहीं, इंग्लैंड की टीम आखिरी मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगी। हालांकि, एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब है और यह सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को इतिहास बदलना होगा। 
टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम भारत पर हावी रही है। दोनों टीमों के बीच 130 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से 49 मैच इंग्लैंड और 31 मैच भारत के नाम रहे हैं। 50 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। वहीं, इंग्लैंड के धरती में दोनों टीमों ने 65 मैच खेले हैं। भारत इनमें से सिर्फ नौ मैच जीत पाया है, जबकि इंग्लैंड ने 34 मैच अपने नाम किए हैं। 22 मैच ड्रॉ रहे हैं। 
एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड खराब
एजबेस्टन में भारतीय टीम 1967 से लेकर 2018 के बीच कुल सात टेस्ट मैच खेल चुकी है। इनमें से छह मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 1986 में एक मैच ड्रॉ हुआ था। छह में से तीन बार तो भारत को पारी से हार का सामना करना पड़ा है, जबकि बाकी तीन हार 132 रन, आठ विकेट और 31 रन के अंतर से हुई हैं। 2018 में मिली हार ही एकमात्र ऐसी हार थी, जहां भारत के पास जीत का मौका था। इसके अलावा बाकी मैचों में इंग्लैंड पूरी तरह भारत पर हावी रहा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टीम में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जो रूट ने बनाए हैं। रूट अब तक भारत के खिलाफ 2352 रन बना चुके हैं। वहीं, भारत के लिए विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 1960 रन बनाए हैं। दोनों टीमें अपने स्टार बल्लेबाजों से इस मैच में भी बड़ी पारी की उम्मीद करेंगी। इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और ओली पोप भी शानदार फॉर्म में हैं। इन दोनों बल्लेबाजों से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी। भारत के लिए पुजारा और पंत भी बड़ी पारी खेल सकते हैं। 
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 133 विकेट निकाले हैं। वहीं, भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए हैं। अश्विन ने इंग्लैंड के 88 विकेट निकाले हैं। इस मैच में भी एंडरसन भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। हालांकि, अश्विन को पिच से मदद नहीं मिलेगी और एंडरसन की तुलना में वो कम प्रभावी हो सकते हैं। 
इंग्लैंड की टीमः एलेक्स लीस, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।
भारत की संभावित टीमः जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

रिलेटेड पोस्ट्स