कोरोना के कारण रोहित आउट, बुमराह होंगे कप्तान!

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट एक जुलाई से
नयी दिल्ली।
जसप्रीत बुमराह पिछले 35 साल में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे, क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। आखिरी बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव थे, जिन्हें 1987 में कप्तानी से हटा दिया गया था। 
कपिल देव के बाद से किसी तेज गेंदबाज ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान नहीं संभाली है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘रोहित एक जुलाई से शुरू हो रहा पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे, उनका आरटी पीसीआर टेस्ट फिर पॉजिटिव आया है। केएल राहुल की गैर मौजूदगी में जसप्रीत बुमराह कप्तान होंगे।’ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने हालांकि कहा कि अभी मैच शुरू होने में 36 घंटे हैं और बृहस्पतिवार को एक और टेस्ट के नतीजे का इंतजार किया जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स