इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले भारत को चेताया
कहा- यह इंग्लैंड से खेलने का सबसे बुरा समय
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड को भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। इस मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि मेजबान टीम इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार हैं। अगर इंग्लैंड ऐसा कर पाता है तो पांच मैचों की सीरीज दो-दो की बराबरी पर छूट जाएगी और 2007 के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भारत पूरा नहीं कर पाएगा।
इंग्लैंड ने हाल ही में न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 के अंतर से मात दी है। इस पर ग्रीम स्वान ने कहा कि इंग्लैंड की टीमम इस समय बहुत ही बेहतर स्थिति में है और मैं कहूंगा कि वो इस सीरीज की वजह से मैच जीतने के प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत ने इंग्लैंड में सिर्फ एक अभ्यास मैच खेला है, जबकि इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैच खेले हैं। ऐसे में मैच से इंग्लैंड का पलडा भारी है।
मैक्कुलम और स्टोक्स के मुरीद हुए स्वान
ग्रीम स्वान ने बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैक्कुलम की तारीफ करते हुए कहा "यह वाकई में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए बुरा समय है, क्योंकि इस टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये तीन मैच खेले हैं। आप ऐसी इंग्लैंड टीम का सामना करना वाले हैं, जिसमें जो रूट फिर से अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल कर चुके हैं, ओली पोप इंग्लैंड के लिए अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम को सकारात्मक तरीके से खेल रही है। सलामी जोड़ी अभी भी कमजोर है, लेकिन उसके अलावा सब कुछ शानदार है। स्पिन गेंदबाज जैक लीच ने भी तीसरे टेस्ट में 10 विकेट लिए।"
इंग्लैंड के लिए स्टोक्स और रूट होंगे अहम खिलाड़ी
भारत के खिलाफ टेस्ट मैच को लेकर स्वान ने कहा कि अगर बेन स्टोक्स और जो रूट अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हैं तो वो इंग्लैंड के लिए सबसे अहम खिलाड़ी होंगे। स्टोक्स स्वाभिक रूप से एक लीडर हैं और वो आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। रूट अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। वहीं, स्वान ने भारत के लिए विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को सबसे अहम खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा कि अगर कोहली भी रूट की तरह बिना किसी दबाव के खेलते हैं तो वो शानदार खिलाड़ी हैं और कमाल कर सकते हैं। वहीं, बुमराह अगर ड्यूक गेंद से अपनी लाइन लेंथ हासिल कर लेंगे तो उन्हें खेलना भी बहुत मुश्किल होगा।
पुजारा को काउंटी क्रिकेट का फायदा
ग्रीम स्वान ने यह भी माना कि चेतेश्वर पुजारा को इस मैच में काउंटी क्रिकेट खेलने का फायदा मिलेगा। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में पुजारा को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के लिए कमाल किया और पांच मैचों में 720 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 120 का था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में उनकी वापसी हुई है।