एजबेस्टन टेस्ट में मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जरूरी

कैसा होगा भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण?
पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने अपनी राय
नई दिल्ली।
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में एक से पांच जुलाई तक टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला पिछले साल आयोजित हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा होगा। 2021 के अगस्त-सितंबर में टीम इंडिया इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही थी। तब पांचवां मुकाबला कोरोनावायरस के कारण आयोजित नहीं हो सका था। चार टेस्ट तक भारत 2-1 से आगे था। अब एजबेस्टन में पांचवां मुकाबला होगा। टीम इंडिया मैच में कितने तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी उसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने इसे लेकर अपनी राय दी है।
आगरकर ने कहा कि वह मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को टीम में तीसरे और चौथे तेज गेंदबाज के रूप में देखना चाहेंगे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का खेलना तय है। उनके अलावा भारत के पास विकल्प के रूप में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव हैं। अगरकर ने सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "सिराज के पिछले साल यह सीरीज शानदार थी। वह इस समय सबसे बेहतर गेंदबाजों में से एक हैं। इसलिए मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता जिसके लिए सिराज बाहर रहेंगे।''
आगरकर का मानना है कि शार्दुल की बल्ले से क्षमता उन्हें अंतिम एकादश में जगह बनाने में आगे कर सकती है। उन्होंने कहा, 'आठवें नंबर पर बल्ले से शार्दुल एक विकल्प देते हैं और अगर तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है तो वह और भी प्रभावी हो जाते हैं। वहां स्विंग मिलने की संभावना है। इसलिए मुझे लगता है टीम मैनेजमेंट उनके साथ जा सकती है।अगर आप आठवें क्रम पर उमेश यादव या प्रसिद्ध कृष्णा को देख सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अगर टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ जाती है तो शार्दुल का पलड़ा भारी है।''
'आईपीएल के प्रदर्शन को टेस्ट से जोड़ने की आवश्यकता नहीं'
भारत के लिए 26 टेस्ट मैच खेलने वाले 44 साल के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि सिराज ने बुरी गेंदबाजी की है और मुझे नहीं लगता है कि आपको टेस्ट क्रिकेट से आईपीएल को जोड़ने की आवश्यकता है। आपको उनके पिछले 12 महीनों के टेस्ट फॉर्म को देखना होगा। सिराज ने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जब गेंद पुरानी होगी तो वह लम्बे स्पैल डाल सकते हैं। तेजी से गेंद फेंक सकता है। अगर उन्हें तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर नहीं चुना जाता है तो मुझे बहुत हैरानी होगी।"
आगरकर ने भारतीय टीम में वापसी करने वाले चेतेश्वर पुजारा की भी तारीफ की। पुजारा ने डिवीजन टू काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए दो दोहरे शतक सहित चार शतक लगाए थे। उन्होंने कहा कि पुजारा का मौजूदा फॉर्म अंतिम टेस्ट में भारत को फायदा पहुंचाएगा। पुजारा को इस साल श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीजी के दौरान टीम से बाहर कर दिया गया था। ससेक्स के लिए उन्होंने पांच मैचों में 120 की औसत से 720 रन बनाए थे।
अगरकर ने कहा, "यह भारतीय टीम के लिए अच्छी बात है कि पुजारा इंग्लैंड में थे। वह उन परिस्थितियों में खेल रहे थे। इसके अलावा उनके पास 90 से ज्यादा टेस्ट खेलने का अनुभव है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनका फॉर्म सही समय पर आया है, क्योंकि यहां सिर्फ एक टेस्ट मैच होना है और इन परिस्थितियों में ज्यादा भारतीय बल्लेबाजों ने नहीं खेला है। पुजारा को काउंटी में खेलने का फायदा मिलेगा।''

रिलेटेड पोस्ट्स