श्रीलंका ने भारत से तीसरा टी-20 मैच जीता
हरमनप्रीत बनीं प्लेयर ऑफ द सीरीज
दांबुला। प्लेयर ऑफ द मैच कप्तान अटापट्टू के 48 गेंदों पर नाबाद 80 रन की बदौलत श्रीलंका ने तीसरे एवं अंतिम टी-20 में भारत को सात विकेट से हराकर क्लीन स्वीप से रोक लिया। भारत ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी। इस तरह भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया।
32 साल की अटापट्टू ने पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया और टी-20 में दो हजार रन बनाने वालीं श्रीलंका की पहली क्रिकेटर बन गईं। श्रीलंका के पुरुष क्रिकेटरों में तिलकरत्ने दिलशान के 1889 रन हैं। अटापट्टू ने 29 गेंदों पर पचास रन बनाए जो श्रीलंका महिला टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक रहा।
भारत ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद 39 रन की मदद से पांच विकेट पर 138 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका ने तीन ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 141 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। अटापट्टू के अलावा नीलाक्षी (30) ने प्रमुख योगदान दिया। अटापट्टू को 42 के स्कोर पर जीवनदान भी मिला था जब जेमिमा ने मिडविकेट पर उनका कैच छोड़ दिया था। भारतीय टीम का क्षेत्ररक्षण खराब रहा। रनआउट के कई मौके छोड़े।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। शैफाली वर्मा (05) जल्द आउट हो गई थीं लेकिन ओपनर स्मृति मंधाना (22) और एस मेघना (22) ने दूसरे विकेट पर 41 रन जोड़े लेकिन मंधाना और मेघना के लगातार दो ओवरों में आउट होने से स्कोर तीन विकेट पर 51 रन हो गया। मिडिल ओवरों में भारत का रनरेट कमजोर रहा। एक समय 38 गेंदों पर एक चौका नहीं लगा था। तेरहवें ओवर के बाद जेमिमा (30) ने हाथ खोले। जेमिमा के आउट होने के बाद हरमन ने पूजा (13) के साथ अंतिम पांच ओवरों में 49 रन जोड़े। प्लेयर ऑफ द सीरीज हरमनप्रीत ने सीरीज में 92 रन बनाए और एक विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोरः भारत 5 विकेट पर 138 रन (मंधाना 22, मेघना 22, हरमनप्रीत 39, जेमिमा 33, सुगंधिका 1/28, ओशेदी 1/13, अमा 1/22)
श्रीलंका : 3 विकेट पर 141, 17 ओवरों में (अटापट्टू 80*, नीलाक्षी 30, रेणुका सिंह 1/27, राधा यादव 1/41)