कप्तान चामरी अटापट्टू से हारी टीम इंडिया

श्रीलंका ने भारत को क्लीन स्वीप से रोका
दाम्बुला।
कप्तान चामरी अटापट्टू की 48 गेंद में नाबाद 80 रन की पारी से श्रीलंका ने सोमवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 7 विकेट की जीत के साथ भारत को सीरीज में क्लीन स्वीप करने से रोक दिया। चामरी ने 14 चौके और एक छक्का जड़ा और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाली श्रीलंका की पहली क्रिकेटर बनीं। 
क्लीन स्वीप से बचने के लिए भारत के 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 3 ओवर शेष रहते 3 विकेट पर 141 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीती। भारतीय टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर की 33 गेंद में 3 चौके और एक छक्के से नाबाद 39 रन की पारी के बावजूद 5 विकेट पर 138 रन ही बना सकी थी।

 

रिलेटेड पोस्ट्स