रोनाल्डो सिंह ने दिलाया देश को टाइम ट्रायल में पदक

एशियाई साइकिलिंग चैम्पियनशिपः तीसरे दिन भारतीय राइडरों ने जीते दो कांस्य पदक
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
जूनियर वर्ग में विश्व चैम्पियन रह चुके और जूनियर एशियाई कीर्तिमानधारी राइडर रोनाल्डो सिंह ने एशियाई साइकिलिंग चैम्पियनशिप के सीनियर वर्ग में न सिर्फ अपना पहला पदक जीता बल्कि देश को एक किलोमीटर टाइम ट्रायल में भी पहला पदक दिलाया। चैंपियनशिप के तीसरे दिन भारतीय राइडरों ने दो कांस्य पदक अपने नाम किए। रोनाल्डो ने 58.254 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से 1.01.79 मिनट का समय निकालते हुए कांस्य पदक जीता। जापान के यूता ओबारा ने 1.01.11 मिनट के साथ स्वर्ण जीता।
रोनाल्डो ने कहा कि वहां यहां अपने देशवासियों के समक्ष स्वर्ण पदक का लक्ष्य लेकर उतरे थे, लेकिन वह अपने पिछले चैम्पियनशिप के समय को ही दोहरा पाए, जो स्वर्ण के लिए काफी नहीं था। वह अब अपनी तकनीक पर और ज्यादा ध्यान देंगे। जूनियर वर्ग में 10 किलोमीटर स्क्रैच में भारत के बीरजीत युमनाम ने कांस्य पदक जीता। 40 लैप की इस रेस में स्वर्ण कोरिया के किम ह्वारैंग ने जीता।
विश्वजीत हुए चोटिल
देश को सीनियर वर्ग में एशियाई साइकिलिंग का पहला व्यक्तिगत पदक दिलाने वाले विश्वजीत सिंह 10 किलोमीटर टेंपो रेस में दुर्घटना का शिकार हो गए। रेस के दौरान वह मलयेशिया के जुलहेल्मी जैनल से टकरा गए। उन्हें चोटें आई हैं। उन्हें इसके बाद रेस छोड़नी पड़ी।

रिलेटेड पोस्ट्स