राहुल द्रविड़ इंग्लैंड दौरे पर विश्व कप के सम्भावित तलाशेंगे

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान 
नई दिल्ली।
बीसीसीआई अक्ष्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देने की संभावना है, जोकि इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेलेंगे। टीम के प्रमुख खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के चोटिल या अन्य वजहों के कारण भारतीय टी20 टीम में काफी प्रयोग हुए हैं। 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में ऋषभ पंत कप्तानी कर रहे हैं तो वहीं आयरलैंड के खिलाफ इस महीने के आखिर में होने वाली टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। लेकिन टी20 वर्ल्ड के लिए कुछ महीने बचे हैं। ऐसे में गांगुली ने कहा है कि विश्व कप के संभावित खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज से खेलेंगे।
सौरव गांगुली से जब पूछा गया कि क्या आईसीसी इवेंट के साल में खिलाड़ियों को रोटेट करना सही विकल्प है। इस पर जवाब देते हुए गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ''राहुल द्रविड़ इस चीज पर नजर बनाए हुए हैं। वह कुछ स्टेज पर एक सैटल खिलाड़ियों के साथ खेलने की प्लानिंग बना रहे हैं। शायद अगले महीने होने वाले इंग्लैंड दौरे से, हम उन खिलाड़ियों के साथ खेलना शुरू करेंगे, जिनके अक्टूबर में टी20 विश्व कप में खेलने की संभावना है।"
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रही युवा भारतीय टीम ने भी अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद टीम ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में शानदार वापसी की है। भारत को इंग्लैंड के इस दौरे पर एक रिशेड्यूल टेस्ट मैच के अलावा तीन टी20 और इतने ही मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर टीम इंडिया 4 दिन का एक वॉर्म-अप मैच के अलावा दो टी20 अभ्यास मैच भी खेलेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज शेड्यूलः 5वां टेस्ट: एजबेस्टन (जुलाई 1-5), इंग्लैंड बनाम भारत 2022, टी-20 सीरीज शेड्यूल पहला टी20: एजेस बाउल (7 जुलाई)
दूसरा टी20: एजबेस्टन (9 जुलाई), तीसरा टी-20: ट्रेंट ब्रिज (जुलाई 10)। इंग्लैंड बनाम भारत 2022, वनडे सीरीज शेड्यूलः पहला वनडे: ओवल (जुलाई 12), दूसरा वनडे: लॉर्ड्स (14 जुलाई), तीसरा वनडे: मैनचेस्टर (17 जुलाई).

 

रिलेटेड पोस्ट्स