तीसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच बने दिनेश कार्तिक

तीनों बार तूफानी पारी से टीम इंडिया को दिलाई जीत
राजकोट।
भारत ने चौथे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को 82 रन के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया है। चौथे मुकाबले में भारत के लिए 37 साल के दिनेश कार्तिक ने अहम पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत भारत ने एक टक्कर देने लायक स्कोर खड़ा किया। कार्तिक को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला। 
दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने एक वक्त 13 ओवर में सिर्फ 81 रन बनाए थे और चार विकेट गंवा दिए थे। ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और कप्तान ऋषभ पंत पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद कार्तिक ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी संभाली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी निभाई।
पांड्या 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कार्तिक ने गियर बदला और 27 गेंदों पर 55 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 203.70 का रहा। कार्तिक 16 साल से टी-20 खेल रहे हैं। इन 16 सालों में उन्होंने 36 टी-20 खेले हैं, लेकिन यह कार्तिक का पहला अर्धशतक रहा। 
इससे पहले कार्तिक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 31 रन का था, जो उन्होंने 2006 में बनाए थे। यह भारत का पहला टी-20 मैच भी था। 16 साल के टी-20 करियर में दिनेश कार्तिक सिर्फ तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। यह तीनों मैच भारत के लिए अहम या यूं कहें करो या मरो मुकाबले थे। कार्तिक ने इन तीनों मुकाबले में अपने दम पर टीम इंडिया को मैच जिताया। 
कार्तिक ने पहला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीता था। यह भारत का भी पहला टी-20 मैच था। दिलचस्प बात तो यह है कि भारत ने अपना पहला टी-20 भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था। एक दिसंबर 2006 को यह मैच जोहानिसबर्ग में खेला गया था। तब टीम इंडिया अफ्रीकी दौरे पर थी। टी-20 से पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार वनडे मैच खेले थे। वनडे सीरीज को दक्षिण अफ्रीका ने 3-0 ने जीता था। 
इसके बाद भारत और अफ्रीकी टीम के बीच एकमात्र टी-20 खेलना था। वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में टीम इंडिया मैदान पर उतरी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 126 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया था। दिनेश कार्तिक ने 28 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली थी।  
उन्होंने सुरेश रैना के साथ मिलकर टीम इंडिया को छह विकेट से जीत दिलाई थी। कार्तिक के अलावा सहवाग ने 34 रन और दिनेश मोंगिया ने 38 रन की पारी खेली थी। कार्तिक को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड कार्तिक ने 2018 में जीता था। यह मैच निदाहास ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला था। निदाहास ट्रॉफी में तीन टीमों ने हिस्सा लिया था। श्रीलंका की टीम फाइनल से बाहर हो गई थी। भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती थी। फाइनल कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था। बांग्लादेश ने 20 ओवर में आठ  विकेट गंवाकर 166 रन बनाए थे। 
जवाब में भारत ने 18 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 133 रन बना लिए थे। आखिरी दो ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 34 रन की जरूरत थी। तब क्रीज पर दिनेश कार्तिक के साथ विजय शंकर मौजूद थे। 19वें ओवर में रुबेल हुसैन की शुरुआत तीन गेंदों पर कार्तिक ने दो छक्के और एक चौका लगाया। इसके बाद आखिरी गेंद पर भी चौका जड़ा। 19वें ओवर में कार्तिक ने 22 रन बटोरे और टीम इंडिया को मैच में वापस ला खड़ा किया।
आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 12 रन बनाने थे। सौम्य सरकार गेंदबाजी कर रहे थे, जबकि स्ट्राइक पर विजय शंकर थे। पहली तीन गेंदों पर तीन रन बने। चौथी गेंद पर विजय ने चौका लगाया। पांचवीं गेंद पर विजय शंकर आउट हो गए। तब ये नियम था कि कैच के वक्त स्ट्राइक रोटेट कर लेने पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा प्लेयर बल्लेबाजी कर सकता था।
ऐसे में कार्तिक स्ट्राइक पर आए। आखिरी गेंद पर टीम इंडिया को जीत के लिए पांच रन की जरूरत थी। सौम्य सरकार की आखिरी गेंद पर कार्तिक ने छक्का लगाया और टीम इंडिया को अविश्वसनीय जीत दिलाई। तब कार्तिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताने वाले पांचवें खिलाड़ी बने थे। कार्तिक आठ गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे थे। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। इसके लिए कार्तिक को दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया था।
बात करें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार के मैच की तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाया। कार्तिक ने 27 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली। कार्तिक की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारत ने आखिरी पांच ओवर में 73 रन जोड़े। जवाब में दक्षिण अफ्रीका को उसके सबसे कम टी-20 स्कोर पर रोक दिया।
अफ्रीकी टीम 87 रन ही बना सकी और भारत ने मैच 82 रन से जीत लिया। यह टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में रन के मामले में सबसे बड़ी जीत रही। भारत की ओर से आवेश खान ने चार और चहल ने दो विकेट झटके। हालांकि, प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड कार्तिक को उनकी शानदार पारी के लिए मिला। कार्तिक ने इस पारी से दिखा दिया है कि 37 की उम्र में भी उनमें क्रिकेट बची है। कार्तिक इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स