खिलाड़ी सिर्फ पैसों के लिए नहीं खेलते हैं

आखिर ऐसा क्यों बोले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली?
नई दिल्ली।
आईपीएल मीडिया राइट्स की नीलामी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को जबरदस्त फायदा हुआ है। उसने मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ रुपए में बेचे हैं। प्रति मैच के हिसाब से आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बन गई। इसी बीच कुछ लोगों ने बोर्ड की आलोचना की और कहा कि इससे खिलाड़ियों के खेल पर असर पड़ेगा। खिलाड़ी अब पैसे के लिए खेलेंगे। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि अब खिलाड़ियों पर पहले से ज्यादा पैसों की बारिश होगी। इस पर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी राय रखी है।
गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा, ''मीडिया राइट्स बेचकर हमने जरूर रिकॉर्ड डील हासिल की है, लेकिन मैं आपको एक बात साफ कह देना चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ी पैसों के लिए नहीं खेलते हैं। सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ के समय से ही ऐसा रहा है। अपने देश और आईपीएल के लिए खेलना खिलाड़ियों के लिए एक गर्व की बात होती है। मीडिया राइट्स से हमने भले ही बड़ी रकम हासिल की है, लेकिन इसका असर खिलाड़ियों पर नहीं होगा।''
इसका मतलब यह हुआ कि बीसीसीआई प्रत्येक फेंकी गई गेंद से लगभग 49 लाख रुपये कमाएगा। वहीं, प्रत्येक ओवर से वह करीब 2.95 करोड़ रुपए की कमाई करेगा। यह गणना अगर मैच तक पहुंचती है तो बोर्ड हर आईपीएल मैच से करीब 114 करोड़ रुपए कमाएगा। गांगुली ने कहा, ''हमारे पास भारतीय क्रिकेट को मजबूत करने के लिए बेहतरीन मौका है। नीलामी के पैसों से निचले स्तर तक ज्यादा मजबूती से काम करेंगे। हमारी प्राथमिकता हर आयु वर्ग ग्रुप के साथ महिला खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं देने की है। खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाएंगे और देशभर के स्टेडियम को आधुनिक बनाने पर नजर है। पहले ही घरेलू क्रिकेट में मैच फीस को हम दोगुना कर चुके हैं। आगे भी उसमें सुधार किया जाएगा।''
गांगुली ने मीडिया राइट्स को लेकर कि बोर्ड दो साल से इसकी तैयारी कर रहा था। उन्होंने कहा, ''हमें हवा का रूख पता है। उसे हमने बेहतरीन तरीके से किया। यह भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार साल रहा है। स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी में हमने आईपीएल का भव्य आयोजन किया। मैं उन ब्रॉडकास्टर को बधाई देना चाहता हूं जो हमारे साथ जुड़े हैं।''
बीसीसीआई ने मीडिया राइट्स चार पैकेज में बेचे हैं। बोर्ड ने मीडिया राइट्स कुल 48,390 करोड़ रुपये में बेचे हैं। स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ रुपये में टीवी राइट्स को अपने नाम किया। वहीं, वायकॉम 18 ने 23, 758 करोड़ रुपये में डिजिटल राइट्स पर कब्जा किया। वायकॉम ने ही पैकेज-सी को भी अपने नाम किया। उसने इसके लिए 2991 करोड़ रुपये की बोली लगाई। वहीं, पैकेज-डी को वायकॉम ने टाइम्स इंटरनेट के साथ मिलकर 1324 करोड़ में खरीदा। पैकेज-डी का अधिकार पाने वाली रिलायंस की स्वामित्व वाली वायकॉम 18 ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन में मैचों का प्रसारण करेगी। वहीं, टाइम्स इंटरनेट मिडिल ईस्ट, नॉर्थ अफ्रीका के साथ अमेरिका और दुनिया के बाकी देशों में मैचों के प्रसारण करेगी।

रिलेटेड पोस्ट्स