जानी बेयरस्टो के तूफान में उड़े न्यूजीलैंड के अरमान

ठोका जोरदार सैकड़ा, इंग्लैंड को मिली 5 विकेट से जीत
नाटिंघम।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज जानी बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाटिंघम टेस्ट यानी दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तूफानी बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। बेयरस्टो ने जिस तरह की बल्लेबाजी न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में की उसे देखकर ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं लगा कि वो टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 92 गेंदों पर 7 छक्के और 14 चौकों की मदद से 136 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 147.83 का रहा। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की जीत में बड़ी भूमिका निभाई और इंग्लिश टीम ने कीवी को 5 विकेट से हरा दिया। 
जानी बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में सिर्फ 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और वो इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड जोसेफ के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 1902 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 76 गेंदों पर ये कमाल किया था। 
दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड ने पहली पारी में डेरिल मिचेल (190 रन) और टाम ब्लंडेल (106 रन) की शतकीय पारी के दम पर 553 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने ओली पाप के 145 रन और जो रूट के 176 रन की पारी के दम पर पहली पारी में 539 रन बनाए। न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 14 रन की बढ़त मिली और कीवी टीम ने दूसरी पारी में 284 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 299 रन का टारगेट मिला जिसे इंग्लैंड ने बेयरस्टो की 136 रन और कप्तान बेन स्टोक्स की नाबाद 75 रन की पारी के दम पर 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की। 

रिलेटेड पोस्ट्स