केएल राहुल एजबेस्टन टेस्ट शायद ही खेल पाएं

रोहित शर्मा की टीम को बड़ा झटका
नई दिल्ली।
भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे से पहले बड़ा झटका लग सकता है। टेस्ट टीम के ओपनर और उप कप्तान केएल राहुल एजबेस्टन में होने वाले एकमात्र टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। टीम इंडिया पिछले साल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। वहां पांचवां मुकाबला कोरोना वायरल महामारी के कारण नहीं हो सका था। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है। अब पांचवां मुकाबला एक से पांच जुलाई तक खेला जाएगा।
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में अफ्रीकी टीम के खिलाफ सीरीज के लिए राहुल को कप्तान बनाया गया था। राहुल चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। उनके स्थान पर ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई। दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 से पूर्व दाएं पैर में ग्रोइन इंजरी के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल अब टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं।
ऋषभ पंत हो सकते हैं टेस्ट में उपकप्तान
राहुल की अनुपस्थिति में भारतीय चयनकर्ताओं को अब एक नए उपकप्तान के नाम की घोषणा करनी होगी। राहुल की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत को टेस्ट मैच के लिए उपकप्तान बनाया जा सकता है। अभी तक यह साफ नहीं है कि राहुल कब तक बाहर रहेंगे।माना जाता है कि उन्होंने कुछ दिन पहले बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिपोर्ट किया था। यह पता चला है कि चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। इन परिस्थितियों में राहुल को टेस्ट मैच से दूर रहना पड़ सकता है।
मयंक अग्रवाल जा सकते हैं इंग्लैंड
भारतीय टीम के कुछ सदस्य शुक्रवार (16 जून) को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। कोच राहुल द्रविड़, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर सहित दूसरा दल 20 जून को उड़ान भरेगा। राहुल के अलावा कुलदीप यादव भी चोटिल हैं। कुलदीप इनदिनों एनसीए में फिट होने के लिए पसीना बहा रहे हैं। राहुल के बाहर होने पर रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी को चुना जा सकता है। रोहित के साथ शुभमन गिल ही ओपनिंग के लिए बचेंगे। ऐसे में मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड भेजा जा सकता है।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

 

 

रिलेटेड पोस्ट्स