यूपी के खिलाफ मुम्बई ने बनाए पांच विकेट पर 260 रन

यशस्वी के शतक से संभली मुंबई की पारी
बेंगलुरू।
रणजी ट्रॉफी में 41 बार की चैंपियन मुंबई के शीर्ष क्रम के फेल होने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़कर यूपी के खिलाफ सेमीफाइनल के पहले दिन टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। यशस्वी ने 225 गेंद में 100 रन बनाने के लिए 15 चौके भी लगाए। दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने पांच विकेट पर 260 रन बना लिए थे। क्रीज पर हार्दिक तामोरे (51*) और शम्स मुलानी (10*) मौजूद हैं। 
टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला यूपी के लिए सही साबित हुआ, जब यश (2/35) ने पहले ओवर में कप्तान पृथ्वी को बिना खाता खोले कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद शिवम ने अरमान (10) को पगबाधा आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। यहां से यशस्वी ने सुवेद (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। सुवेद को यश ने सौरभ के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद सरफराज (40) के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। सरफराज के आउट होने के बाद हार्दिक के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। यशस्वी को करन शर्मा (2/39) ने आउट कर बड़ी सफलता दिलाई। 
मध्य प्रदेश के हिमांशु ने जड़ा प्रथम श्रेणी का पहला शतक
ओपनर बल्लेबाज हिमांशु मंत्री के शानदार नाबाद 134 रन की शतकीय पारी की बदौलत मध्य प्रदेश ने बंगाल के खिलाफ सेमीफाइनल में शुरुआती झटकों के बाद 6 विकेट पर 271 रन बना लिए हैं। क्रीज पर उनके साथ पुनीत (6*) हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज हिमांशु ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अपना पहला शतक जमाया। टीम में अक्षत रघुवंशी ने 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और हिमांशु के साथ पांचवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 123 रन की साझेदारी की। बंगाल की ओर से मुकेश और आकाशदीप ने 2-2 विकेट निकाले।

रिलेटेड पोस्ट्स