एंडरसन 650 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज

न्यूजीलैंड-इंग्लैंड टेस्ट ड्रा होना लगभग तय
नाटिंघम।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले दिग्गज स्पिनर मुरलीधरन और शेन वार्न ही ऐसा कर सके हैं। नटिंघम में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के चौथे दिन सोमवार रात वर्ल्ड चैम्पियन न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड पर 238 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दिन का खेल समाप्त होने पर कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल 32 और मैट हेनरी 8 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे।
कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 224 रन बना लिए हैं। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 539 रनों पर समाप्त हुई। कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पांच विकेट लिए। मुकाबले के शुरुआती तीन दिन बल्लेबाज हॉवी रहे, जबकि चौथा दिन गेंदबाजों के नाम रहा। इस दिन 12 विकेट गिरे। वहीं, रन बनने की बात करें तो शुरुआती दिनों में दोनों ही टीमों ने अपनी पहली पारी में 500+ स्कोर किया। कीवियों ने पहली पारी में 553 रन बनाए थे। तो अंग्रेजों ने 539 रन बनाए थे।
रिजल्ट के लिए अभी 13 विकेट गिरने बाकी
ऐसे में इस मुकाबले का ड्रॉ होना लगभग तय है, क्योंकि रिजल्ट के लिए 13 विकेट गिरने जरूरी हैं। कीवियों के हाथ में तीन विकेट शेष हैं और मेजबान टीम की एक पारी बची है। हालांकि, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आखिरी ओवर्स में तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की उम्मीद बढ़ाईं। यदि वे न्यूजीलैंड के निचले क्रम के बैट्समैन को जल्दी आउट करने में सफल हो जाते हैं तो इंग्लैंड के लिए मौका बन सकता है, लेकिन उसे तेजी से रन बनाने होंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स