बीसीसीआई रिटायर हो चुके क्रिकेटरों को देगी दोगुना पेंशन

इससे 900 खिलाड़ियों को होगा फायदा
मुम्बई।
बीसीसीआई संन्यास ले चुके क्रिकेटरों की मासिक पेंशन में 100% की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। इससे 900 महिला और पुरुष क्रिकेटरों के साथ-साथ मैच ऑफिशियल को भी फायदा होगा। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने इसका ऐलान किया। बीसीसीआई ने सबसे पहले 2004 में रिटायर्ड क्रिकेटरों को पेंशन देने की शुरुआत की थी। 31 दिसम्बर 1993 से पहले रिटायर हुए सभी क्रिकेटरों को इस पेंशन योजना में शामिल किया गया था।
जिन खिलाड़ियों को 15 हजार रुपए पेंशन के रूप में मिल रहे थे, उन्हें अब 30 हजार रुपए मिलेंगे वहीं, 22 हजार 500 रुपए पेंशन के रूप में प्राप्त कर रहे पूर्व क्रिकेटरों को 45 हजार रुपए मासिक मिलेंगे। इसके अलावा 30 हजार रुपए पेंशन पाने वाले पूर्व खिलाड़ियों को 52 हजार 500, 37 हजार 500 पाने वाले खिलाड़ियों को 60 हजार और 50 हजार पाने वाले खिलाड़ियों को 70 हजार रुपए मासिक पेंशन मिलेगी।
आईपीएल मीडिया राइट्स से मालामाल हुई बीसीसीआई
इंडियन प्रीमियर लीग के अगले पांच सीजन (2023 से 2027) के मीडिया राइट्स की नीलामी ने बीसीसीआई को मालामाल कर दिया है। भारतीय उपमहाद्वीप के लिए टेलीविजन राइट्स 57.5 करोड़ रुपए प्रति मैच और डिजिटल राइट्स 50 करोड़ रुपए प्रति मैच बिके हैं। इनकी कुल बोली 44,075 करोड़ की लगी है। इस खबर के सामने आने के बाद ही जय शाह ने अपने पूर्व खिलाड़ियों के लिए इतनी बड़ी घोषणा की है।
आखिरी बार 2015 में बढ़ाई गई थी पेंशन
इससे पहले बीसीसीआई ने 2015 में पूर्व घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए मासिक भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इसका फायदा महिला और पुरुष दोनों खिलाड़ियों को मिला था। इसके तहत टेस्ट क्रिकेटर जो 25 मैच खेल चुके हैं और 31 दिसंबर 1993 से पहले रिटायर हुए हैं, उन्हें 50,000 रुपए प्रतिमाह मिलते थे। वहीं, 1993 के बाद रिटायर हुए खिलाड़ियों को 37 हजार रुपए मिलते थे।

रिलेटेड पोस्ट्स