पंत की खराब कप्तानी से बेपटरी हुई टीम इंडिया
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी-20 में चार विकेट से हराया
खेलपथ संवाद
कटक। आईपीएल के बाद भारतीय खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म हो गए हैं। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल रहा है और कोई भी गेंदबाज विपक्षी टीम पर दबाव नहीं बना पा रहा है। कटक में खेले गए दूसरे मैच में भुवनेश्वर कुमार अपवाद रहे। उन्होंने चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट जरूर लिए, लेकिन अन्य खिलाड़ियों ने निराश किया। आईपीएल में तूफानी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों के बल्ले में जंग लग गई है वहीं, स्पिन गेंदबाज गेंद को घुमाना भूल गए।
भारत की हार में जितना योगदान बल्लेबाजों और गेंदबाजों का है उतना ही कप्तान ऋषभ पंत का। पंत की कप्तानी दोनों मैचों में सही नहीं रही। पिछले मैच में युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या का सही से इस्तेमाल नहीं किया था तो दूसरे टी20 में दिनेश कार्तिक के साथ ऐसा किया। 12.4 ओवर में चार विकेट गिर जाने के बाद पंत ने आश्चर्यजनक रूप से अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए भेज दिया। कार्तिक को उनके बाद मौका मिला। कार्तिक अगर होते तो सामने श्रेयस अय्यर को भी साथ मिलता। अक्षर के आने के बाद अय्यर पर दबाव बढ़ गया और वे आउट हो गए। पंत की छोटी-छोटी गलतियां टीम इंडिया पर भारी पड़ रही हैं। वो दिल्ली कैपिटल्स की तरह भारतीय टीम में भी प्रयोग कर रहे हैं।
मैच में टॉस जीतकर अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा ने गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में छह विकेट पर सिर्फ 148 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 40 और ईशान किशन ने 34 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवरों में 21 गेंद पर 30 रन बनाए। अफ्रीकी टीम ने 149 रन के लक्ष्य को 18.2 ओवर में हासिल कर लिया। उसके लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए।
हार के दो बड़े कारण:
28 गेंद के अंदर पंत, हार्दिक और अय्यर आउट: पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब थी। तीन रन के स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड़ (एक रन) आउट हो गए। उनके बाद ईशान किशन ने श्रेयस अय्यर के साथ 45 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। किशन (34 रन) सातवें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए।
उनके बाद आए ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान सात गेंद पर पांच रन बनाकर आउट हुए। 13वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने नौ रन बनाए। फिर 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अय्यर (40 रन) पवेलियन लौट गए। तीन बड़े विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की पारी पटरी से उतर गई।
पंत की रक्षात्मक कप्तानी: पंत ने अच्छी गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान में से सिर्फ भुवनेश्वर का कोटा पूरा कराया। आवेश और हर्षल के एक-एक ओवर बचे रह गए। मिडिल ओवरों में उन्होंने हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल पर ज्यादा भरोसा दिखाया। अफ्रीकी टीम को रन बनाने का मौका मिल गया। तीनों गेंदबाज फॉर्म में नहीं थे। पंत की रक्षात्मक कप्तानी का फायदा हेनरिक क्लासेन ने उठाया और ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए।
भारत के लिए मैच में अच्छा क्या हुआ?
टीम इंडिया के लिए मैच में सिर्फ एक चीज सकारात्मक रही। भुवनेश्वर कुमार ने गेंद से अपना जादू चलाया। उन्होंने चार ओवर में चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। भुवनेश्वर ने पावरप्ले में रीजा हैंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस और रसी वान डर डुसेन को आउट किया। इसके बाद डेथ ओवर में उन्होंने वेन पार्नेल का विकेट लिया। भुवनेश्वर भारतीय टीम के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए, जिसने चार विकेट लिए, लेकिन टीम मैच हार गई।
दक्षिण अफ्रीका के लिए मैच में क्या सही हुआ?
अफ्रीकी टीम के तीन गेंदबाजों ने छह या उससे कम की इकोनॉमी रेट से रन दिए। कगिसो रबाडा ने चार ओवर में 15 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। वेन पार्नेल ने चार ओवर में 23 रन दिए। उन्हें एक सफलता मिली। केशव महाराज ने दो ओवर में 12 रन देकर एक विकेट लिया। बल्लेबाजी में पहले मैच में डेविड मिलर और रसी वान डर डुसेन चले थे तो दूसरे मुकाबले में हेनरिच क्लासेन का बल्ला चला। उन्होंने 46 गेंद पर 81 रन ठोके। मिलर ने इस मैच में भी अपना काम किया और 15 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत के लिए मैच में क्या-क्या गलत हुआ?
टीम इंडिया के मुख्य तीन बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। ऋतुराज गायकवाड़ लगातार मिल रहे मौकों का फायदा नहीं उठा रहे। ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी, लेकिन कटक में फ्लॉप रहे। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल की जोड़ी फिर से फेल हो गई। हार्दिक पांड्या भी लगातार दूसरे मैच में बेअसर दिखे। उन्होंने तीन ओवर में 31 रन लुटा दिए। चहल ने चार ओवर में 49 और अक्षर ने एक ओवर में 19 रन दिए। चहल को एक सफलता भी मिली।
दक्षिण अफ्रीका के लिए मैच में क्या-क्या गलत हुआ?
गेंदबाजी में ड्वेन प्रिटोरियस और एनरिच नोर्त्जे महंगे साबित हुए। नोर्त्जे को भले ही दो सफलता मिली, लेकिन उन्होंने चार ओवर में 36 रन दे दिए। प्रिटोरियस ने चार ओवर में 40 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। बल्लेबाजी में रीजा हैंड्रिक्स और रसी वान डर डुसेन इस मैच में नहीं चले। हैंड्रिक्स का यह सीरीज में पहला मैच था। उन्होंने चार रन बनाए। पिछले मैच के हीरो डुसेन सिर्फ एक रन ही बना सके।