पहले दिन फेल हुए मयंक, शुभमन और पृथ्वी शॉ

रणजी ट्राफी क्वार्टर-फाइनलः बागपत के सौरभ की घातक गेंदबाजी
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल राउंड की शुरुआत हो चुकी है। क्वार्टर फाइनल में बंगाल-झारखंड, पंजाब-मध्यप्रदेश, मुंबई-उत्तराखंड और कर्नाटक-उत्तर प्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के जरिए खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। स्पिनर सौरभ कुमार ने घातक गेंदबाजी की।
टूर्नामेंट के पहले ही दिन कुछ स्टार खिलाड़ी फेल रहे। इनमें मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, मनीष पांडे और करुण नायर शामिल हैं। वहीं, कुछ घरेलू खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। पंजाब के युवा कप्तान अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
1. बंगाल vs झारखंड
झारखंड के कप्तान सौरभ तिवारी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल की टीम की शुरुआत अच्छी रही। अभिषेक रमन और कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन ने 132  रन की ओपनिंग साझेदारी की। 41 के निजी स्कोर पर रमन रिटायर्ड हर्ट हो गए। कप्तान अभिमन्यू के रूप में टीम को पहला और एकमात्र झटका लगा। अभिमन्यू 65 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद सुदीप कुमार घरामी और अनुस्तूप मजुमदार ने मिलकर पारी संभाली और बंगाल के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। सुदीप ने शतक लगाया और अनुस्तूप ने अर्धशतकीय पारी खेली। झारखंड की ओर से इकलौता विकेट सुशांत मिश्रा ने लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल ने एक विकेट गंवाकर 310 रन बना लिए हैं। फिलहाल अनुस्तूप 85 रन और सुदीप 106 रन बनाकर नाबाद हैं।
2. मुंबई vs उत्तराखंड
मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मुंबई टीम की शुरुआत खराब रही और कप्तान पृथ्वी शॉ 21 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, यशस्वी जायसवाल भी कुछ खास नहीं कर सके। वह 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अरमान जाफर और सुवेद पारकर ने मुंबई की पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी निभाई। अरमान ने 60 रन की पारी खेली। वहीं, सुवेद ने शतक लगाया।
सुवेद फिलहाल युवा सरफराज खान के साथ क्रीज पर मौजूद हैं और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 120 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। सरफराज भी अर्धशतक जमाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने तीन विकेट गंवाकर 304 रन बना लिए हैं। फिलहाल सुवेद 104 रन और सरफराज 69 रन बनाकर नाबाद हैं।
3. कर्नाटक vs उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की शुरुआत ठीक ठाक। रविकुमार सामर्थ और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी निभाई। मयंक के रूप में टीम को पहला झटका लगा। वह 10 रन बनाकर आउट हुए। मयंक का फॉर्म पिछले कुछ समय से चिंता का विषय रहा है।
इस वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में भी नहीं चुना गया। करुण नायर 29 रन और कृष्णमूर्ति सिद्धार्ध ने 37 रन की पारी खेली। मनीष पांडे 27 रन बनाकर आउट हुए। श्रीनिवास शरथ शून्य पर आउट हुए। कृष्णप्पा गौतम भी कुछ खास नहीं कर सके और 12 रन बनाकर आउट हुए।
फिलहाल पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रेयस गोपाल 26 रन और विजयकुमार व्यश्क 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। कर्नाटक ने सात विकेट गंवाकर 213 रन बना लिए हैं। उत्तर प्रदेश की ओर से शिवम मावी ने तीन विकेट लिए। वहीं, टीम इंडिया में चुने जा चुके स्पिनर बागपत के सौरभ कुमार ने चार विकेट झटके। 
4. पंजाब vs मध्य प्रदेश
पंजाब और मध्य प्रदेश के बीच खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पंजाब के युवा कप्तान अभिषेक शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हालांकि, अभिषेक का यह फैसला गलत साबित हुआ टीम को 17 के स्कोर पर पहला झटका लगा। शुभमन गिल पहले दिन ही फेल रहे और नौ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अभिषेक और अनमोलप्रीत सिंह ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी निभाई।
अभिषेक और अनमोल दोनों अर्धशतक से चूक गए। दोनों 47-47 रन बनाकर आउट हुए। मंदीप सिंह एक रन और गुरकीरत सिंह मान 12 रन बनाकर आउट हुए। अनमोल मल्होत्रा 27 रन और सनवीर सिंह 41 रन बनाकर आउट हुए। मयंक मार्कंडेय 15 रन और सिद्धार्थ कौल एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। बलतेज सिंह पांच रन बनाकर आउट हुए।
विनय चौधरी आठ रन बनाकर नाबाद रहे। पुनीत दुबे और अनुभव अग्रवाल ने तीन-तीन विकेट झटके। वहीं, सारांश जैन को दो विकेट मिले। गौरव यादव और कुमार कार्तिकेय को एक-एक विकेट मिला। इस तरह पंजाब की टीम 219 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। स्टंप होने तक मध्य प्रदेश ने बिना कोई विकेट गंवाए पांच रन बना लिए हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स