धनश्री ने चहल और बटलर के साथ किया डांस

कहा- ओरेंज और पर्पल के बीच पिंक
नई दिल्ली।
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के चैम्पियन बनने का सपना भले ही आखिरी पड़ाव पर टूट गया हो, लेकिन इस टीम के दो खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने इस सीजन ऑरेंज कैप अपने नाम की है। उन्होंने 17 मैचों में 863 रन बनाए वहीं, युजवेन्द्र चहल इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। चहल ने 17 मैचों में 27 विकेट चटकाए और पर्पल कैप अपने नाम की। दोनों ही खिलाड़ी इस आईपीएल से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन आईपीएल खत्म होने के बाद दोनों ने अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह पक्की कर ली है। 
राजस्थान की टीम 2008 में चैम्पियन बनने के बाद पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी और इसमें चहल-बटलर का योगदान सबसे ज्यादा था। इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों ने लगभग ढाई महीने का समय साथ बिताया और फाइनल मैच के बाद एक-दूसरे को अलविदा कहने का वक्त था। इस मौके पर चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बटलर और चहल के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। 
धनश्री ने अपने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करने के साथ लिखा "ऑरेंज और पर्पल के बीच पिंक। (धनश्री का इशारा ऑरेंज और पर्पल कैप से था) युजवेन्द्र चहल और जोस बटलर के लिए जो सम्मान और प्यार है, उसे शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता। जोस आप एक सज्जन इंसान हैं और बहुत ही शानदार व्यक्ति हैं। आपके साथ मस्ती वाला समय याद आएगा और जिंदगी से जुड़ी कुछ गंभीर बातें भी याद रहेंगी। हाहा, हमने निकलने से पहले एक दूसरे से जो भी कहा वह सच है। हमने ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन हमने कई दिल जरूर जीते। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझती हूं कि मुझे छोटा सा परिवार बनाने का मौका मिला। पिछली रात से कुछ बेहतरीन पल शेयर कर रही हूं।"
राजस्थान की हार के बाद दुखी थे बटलर 
राजस्थान की टीम इस साल बटलर के भरोसे ही पूरे सीजन में जीतती आई थी। गेंदबाजी में चहल के अलावा ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने अच्छा प्रदर्शन किया था। अश्विन भी काफी किफायती साबित हुए थे। वहीं, बल्लेबाजी में बटलर के अलावा कोई भी खिलाड़ी निरंतरता के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। दूसरे क्वालीफायर मैच में बटलर ने मैच जिताऊ पारी खेली थी। ऐसे में फाइनल में भी उनका रन बनाना जरूरी था। शुरुआती विकेट गिरने के बाद बटलर की जिम्मेदारी बढ़ गई थी, लेकिन वो लंबी पारी नहीं खेल पाए और पहली पारी में ही उनकी टीम की हार तय हो गई थी। जोस बटलर इससे काफी निराश नजर आए। मैच के बाद उन्होंने गुजरात की टीम को चैंपियन बनने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस सीजन उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छा था, लेकिन टीम का चैंपिनय न बनना निराश करता है।

रिलेटेड पोस्ट्स