लखनऊ सुपर जायंट्स में यूपी के तीन खिलाड़ी

लखनऊ वालों से राय लेकर तय हुआ था नाम
दुनिया भर से 700 करोड़ के खिलाड़ी खरीदे
खेलपथ संवाद
लखनऊ।
आईपीएल के 15वें सीजन में शामिल की गई दो नई टीमों में से एक टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन पहले मैच से ही शानदार रहा। अब तक 14 में से 9 मुकाबले जीतने वाली लखनऊ टीम ने यह साबित कर दिया है कि टॉपर से जीतना मुश्किल जरूर हो सकता लेकिन असम्भव नहीं। एकजुटता और संघर्ष करने की लगन से जीत मिलना मुश्किल नहीं है। इसी चीज को टीम के खिलाड़ियों ने निरंतर जारी रखा। टीम के सुपर प्रदर्शन को प्रदेशवासी एक तोहफे के तौर पर देख रहे हैं। सुपर जाइंट्स ने आईपीएल विजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और केकेआर को तो हराया ही साथ ही हैदराबाद और पंजाब को भी धूल चटाने का काम किया है। इसके बाद से टीम लखनऊ से उत्तर प्रदेश के लोगों की काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं।
इस मामले में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी क्या कहते हैं जानें-
कितने में खरीदी गई लखनऊ की टीम?
आरपीएसजी यानि संजीव गोयनका ग्रुप ने इस टीम को 7090 करोड़ में खरीदा।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की नींव कैसे पड़ी?
आईपीएल में 10 टीमों को खेलाए जाने की योजना में लखनऊ सुपर जायंट्स की स्थापना करने का बल मिला, इसी के चलते टीम की नींव डालने में सफलता मिली। टीम के मालिक इससे पहले भी आईपीएल में 2016-17 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के नाम से एक टीम लॉन्च कर चुके हैं।
एलएसजी का मालिक कौन है, क्यों टीम बनाई?
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक देश के प्रसिद्ध व्यवसायी संजीव गोयनका हैं। उनके क्रिकेट प्रेम ने ही टीम बनाने को प्रेरित किया।
नाम किसने रखा?
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को बनाने के लिए टीम के मालिक संजीव गोयनका ने लखनऊवासियों से सुझाव मांगे थे, जिसमें 8 से 9 नाम शॉर्टलिस्ट किए गए थे, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट और मालिक ने लखनऊ सुपर जायंट्स नाम चुना।
टीम बनाने का पहला कदम क्या था?
टीम लखनऊ सुपर जायंट्स बनने से पहले ही संजीव ने मेंटर का चयन करने में सफलता पाई, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर को चुना। फिर मेंटर और टीम ओनर ने मिलकर टीम मैनेजमेंट बनाया। जिसमें सीईओ से लेकर टीम के कप्तान तक को चुनने की प्रक्रिया पूरी की गई।
लोगो किसने बनाया, किस आधार पर बना?
टीम के लोगो को ओनर संजीव गोयनका ने ही फाइनल किया था। लखनऊ टीम का लोगो 2016-17 में बनाई गई टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स से काफी मिलता जुलता है। यह टीम भी उनकी ही थी।
सबसे पहले किसकी नियुक्ति हुई, कोच या स्टाफ?
सबसे पहले कप्तान केएल राहुल को बनाया गया। इसके बाद तीन खिलाड़ियों से संपर्क किया गया जिनमें मार्कस स्टॉयनिस, रवि बिश्नोई और क्विंटन डिकॉक शामिल थे। इसके बाद चारों खिलाड़ियों से चर्चा के बाद टीम के कोच ज़िम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लॉवर को चुना गया।
पहला खिलाड़ी कौन चुना गया?
जब आईपीएल का ऑक्शन हो रहा था तब मनीष पांडेय सबसे पहले खिलाड़ी थे, जिन्हें ऑक्शन में चुना गया था। इसके बाद अन्य खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया था।
बतौर टीम पहला अभ्यास कब और कहां किया?
जब टीम का निर्माण हुआ था सबसे पहले टीम ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत और बायो बबल में रहते हुए मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में अभ्यास किया था। यह स्टेडियम मुंबई इंडियंस टीम का होम ग्राउंड भी है।
बतौर टीम पहली परफॉर्मेंस क्या थी?
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का पहला मैच 28 मार्च को गुजरात टाइटंस के साथ वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। यह टीम भी इस सीजन में नई थी। इस मैच में लखनऊ की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
इस वक्त टीम की ताकत क्या है?
इस समय केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक की पॉवर प्ले में दमदार बल्लेबाजी, मोहसिन खान और आवेश खान की नियंत्रित और सधी हुई गेंदबाजी। साथ ही मिडिल ऑर्डर में मार्कस स्टॉयनिस, आयुष बडोनी और मनीष पांडेय की शानदार बल्लेबाजी है। इसके अलावा रवि बिश्नोई और जेसन होल्डर की कसी हुई गेंदबाजी इस टीम को सशक्त मजबूती प्रदान करती है।
इस वक्त टीम की कमजोरी क्या है?
ऑलराउंडर अपना 100 फीसदी अब तक के मैचों में नहीं दे पाए हैं। जैसे जेसन होल्डर, के. गौतम, क्रुणाल पांड्या आदि। इन खिलाड़ियों को मैच में आलराउंडर की तरह खेलने का मौका नहीं मिला है। तभी यह खिलाडी अपना बेस्ट देने में असफल रहे है। शायद इसी वजह से टीम को पांच मैचों में हार सामना करना पड़ा है।
किसकी कितनी सैलरी है?
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
केएल राहुल (कप्तान) 17 करोड़ रुपये, मार्कस स्टोइनिस (ऑलराउंडर) 9.2 करोड़, रवि बिश्नोई (स्पिनर) चार करोड़, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर बल्लेबाज) 6.75 करोड़, मनीष पांडे (बल्लेबाज) 4.6 करोड़, जेसन होल्डर (ऑलराउंडर) 8.75 करोड़, दीपक हुड्डा (ऑलराउंडर) 5.75 करोड़,  क्रुणाल पांड्या (ऑलराउंडर) 8.25 करोड़, आवेश खान (तेज गेंदबाज) 10 करोड़, अंकित राजपूत (तेज गेंदबाज) 50 लाख, के. गौतम (ऑलराउंडर) 90 लाख,  दुष्मंता चमीरा (तेज गेंदबाज) दो करोड़, शाहबाज नदीम (स्पिनर) 50 लाख, मनन वोहरा (बल्लेबाज) 20 लाख, मोहसिन खान (तेज गेंदबाज) 20 लाख, आयुष बदोनी (बल्लेबाज) 20 लाख, करण शर्मा (स्पिनर) 20 लाख, काइल मायर्स (ऑलराउंडर) 50 लाख, एविन लुईस (बल्लेबाज) दो करोड़, मयंक यादव (तेज गेंदबाज) 20 लाख।
जब टीम में सिर्फ यूपी के तीन खिलाड़ी ही चुने गए तो यूपी के लोगों का रिएक्शन?
लखनऊ और कानपुर होम ग्राउंड होने के कारण यूपी वालों को उम्मीद थी कि टीम में आधे से ज्यादा खिलाड़ियों का चयन होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश से तीन खिलाड़ियों का ही चयन टीम में हो पाया था, जिससे थोड़ी निराशा तो लोगों को महसूस हुई लेकिन साथ में थोड़ी खुशी भी मिलेगी कम से कम अपने होम ग्राउंड में इन खिलाड़ियों को खेलते देखने का मौका जो मिलेगा। जो तीन खिलाडी यूपी से हैं उनमें मोहसिन खान, करण शर्मा और अंकित राजपूत शामिल हैं।
आईपीएल में जीती तो क्या रिकॉर्ड बनेगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अगर आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब होती है तो नवप्रवेशित टीम का खिताब जीतने का यह पहला मौका होगा, क्योंकि इससे पहले कोई भी नई नवेली टीम खिताब जीतने में सफल नहीं हो सकी है।

रिलेटेड पोस्ट्स