आईपीएल में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने चौंकाया

प्रदर्शन के मामले में विंडीज और अफ्रीकी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
आईपीएल में इस साल श्रीलंकाई खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। श्रीलंका के खिलाड़ियों ने अपने दम पर अपनी-अपनी टीमों को कई  मैच जिताए हैं। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वनिंदु हसरंगा, पंजाब किंग्स के भानुका राजपक्षे, चेन्नई सुपर किंग्स के महेश तीक्षणा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। देखने वाली बात ये भी है कि श्रीलंका इस वक्त गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। वहां के लोग परेशान हैं, लेकिन इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से जरूर क्रिकेटिंग फैन्स को खुशी पहुंचाई होगी। 
वनिंदु हसरंगाः- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेल रहे वनिंदु हसरंगा ने इस साल अपनी फिरकी में काफी बल्लेबाजों को फंसाया है। वह फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। उन्होंने अब तक 13 मैचों में 14.65 की औसत से 23 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.49 का रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद  के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट लिए थे, जो कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हसरंगा को आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। 
भानुका राजपक्षेः- पंजाब किंग्स से खेल रहे भानुका राजपक्षे ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी की है। राजपक्षे को पंजाब ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने पंजाब के लिए शुरुआती कुछ मैचों में विस्फोटक बल्लेबाजी की और जब टीम जूझती दिखी, तब भी उन्होंने बल्ले से कमाल दिखाया। उन्होंने अपनी आईपीएल की पहली पारी में आरसीबी के खिलाफ 22 गेंदों में 43 रन बनाए थे। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ नौ गेंदों पर 31 रन भी उनकी आक्रामक पारियों में शामिल है। राजपक्षे ने अब तक इस सीजन आठ मैच खेले हैं और 25.25 की औसत से 202 रन बनाए हैं।
महेश तीक्षणाः- श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर महेश तीक्षणा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 70 लाख रुपये में खरीदा था। उनका प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है। सीएसके के लिए नौ मैचों में उन्होंने 21.75 की औसत कुल 12 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.46 का रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 33 रन देकर चार विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है।
दुष्मंथा चमीराः- श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने लखनऊ सुपर जाएंट्स से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 11 मैचों में नौ विकेट चटकाए हैं। चमीरा ने पावरप्ले के अलावा डेथ ओवर्स में भी शानदार गेंदबाजी की है और टीम को जरूरी ब्रेक थ्रू दिलाए हैं। चमीरा को एलएसजी ने इसी साल मेगा ऑक्शन में दो करोड़ रुपये में खरीदा था। 17 रन देकर दो विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है, जो उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ हासिल किए।
इसके अलावा गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के पिछले मैच में 'जूनियर मलिंगा' के नाम से मशहूर मथीशा पथिराना ने भी डेब्यू किया था। चेन्नई से खेलते हुए उन्होंने आईपीएल में डेब्यू गेंद पर विकेट लिया था। पथिराना ने तब शुभमन गिल को पवेलियन भेजा था। इसके अलावा पथिराना ने हार्दिक पांड्या को भी पवेलियन भेजा था। श्रीलंका के कई पूर्व खिलाड़ी कोच के तौर पर भी आईपीएल में मौजूद हैं। कुमार संगकारा राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग कर रहे हैं। वहीं, लसिथ मलिंगा राजस्थान के गेंदबाजी कोच हैं। महेला जयवर्धने मुंबई इंडियंस की कोचिंग कर रहे हैं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स