लगातार पांच मैच हार चुकी हैदराबाद को जीत जरूरी

मुंबई इंडियंस बिगाड़ सकती है खेल
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले पांच मैचों से हार का सामना कर रही है। मंगलवार को उसका सामना मुंबई इंडियंस से है। प्लेऑफ में अपनी उम्मीद कायम रखने के लिए केन विलियम्सन की टीम को हर हाल में जीत की जरूरत है। मुंबई इंडियंस तो पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वो हैदराबाद को हराकर उसका समीकरण बिगाड़ सकती है। 
हैदराबाद के लिए यह सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम के 12 मैचों में दस अंक हैं। टीम ने पहले लगातार पांच मैच जीते और अब लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा। यदि वह मुंबई इंडियंस समेत अपने दो बाकी बचे मैचों में जीत दर्ज करती है तो उसके 14 अंक हो सकते हैं और तब वह यह उम्मीद कर सकती है कि अन्य टीमों के नतीजे उसके अनुकुल आएं और प्लेऑफ में पहुंचने की कोई सूरत बन सके। यदि वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उसे हार मिलती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी। पहले ही सात टीमें 12 या ज्यादा अंक ले चुकी हैं।
हैदराबाद को बल्लेबाजी में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की जरूरत है। कप्तान केन विलियम्सन इस सीजन में अपनी सही लय में नहीं हैं। मुख्य कोच टॉम मूडी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विलियम्सन से ओपनिंग कराने के फैसले का बचाव कर रहे हैं, लेकिन केन को अपने कोच की कसौटी पर खरा उतरना होगा।
केन के सलामी जोड़ीदार अभिषेक शर्मा ने पिछले मैच में 43 रन का योगदान दिया था। उन्हें अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है। वानखेड़े में पिच तेज गेंदबाजों को रास आती है, ऐसे में हैदराबाद की सलामी जोड़ी के लिए यह काम आसान नहीं होने वाला है।
हैदराबाद के पास मध्यक्रम में राहुल त्रिपाठी, एडिन मार्करम और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज हैं, लेकिन तीनों के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा है। पिछले मैच में कोलकाता के खिलाफ मध्यक्रम के चरमराने से ही टीम को 54 रन की हार का सामना करना पड़ा था। तीनों बल्लेबाजों को एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। फिनिशर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर और शशांक सिंह को अपनी भूमिका सही ढंग से निभानी होगी।  
मुंबई को रहना होगा उमरान से सतर्क
हैदराबाद के तेज गेंदबाजी आक्रमण में युवा उमरान मलिक के अलावा अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और मार्को यानसेन और य\र्कर विशेषज्ञ टी नटराजन हैं। मुंबई के बल्लेबाजों को उमरान से सतर्क रहना होगा जो हर मैच में अपनी रफ्तार से प्रभावित कर रहे हैं और अब तक 18 विकेट ले चुके हैं। मुंबई की टीम का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में जीत से मनोबल बढ़ा होगा जिसे उन्होंने 97 रन पर ढेर कर दिया था। 
रोहित के नेतृत्व वाली टीम हैदराबाद की संभावनाओं को भी प्रभावित कर सकती है। मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा और आईपीएल सीजन के महंगे क्रिकेटर ईशान किशन की खराब फॉर्म चिंता का सबब है। दोनों बल्लेबाजों पर अच्छी शुरुआत दिलाने का जिम्मा होगा, खासकर तब जबकि सूर्यकुमार यादव की सेवाएं टीम के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
सीजन की खोज रहे तिलक वर्मा को मध्यक्रम में दायित्व संभालना होगा। मध्यक्रम में डेनियल सैम्स, टिम डेविड, स्टब्स और रमनदीप के लिए हैदराबाद के आक्रमण का सामना करना आसान नहीं होगा। जहां तक मुंबई की गेंदबाजी की बात है तो तेज गेंदबाज सैम्स अच्छा कर रहे हैं। भरोसेमंद जसप्रीत बुमराह और राइली मेरेडिथ भी अपनी भूमिका सही ढंग से निभा रहे हैं। मिडिल ओवरों में स्पिनर कार्तिकेय सिंह जरूरी ब्रेक थ्रू दिला रहे हैं।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, राइली मेरेडिथ।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11: केन विलियम्सन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन। 
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, तिलक वर्मा,  टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, अनमोलप्रीत सिंह, डेनियल सैम्स, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, मयंक मार्कंडेय, राइली मेरेडिथ, ऋतिक शौकीन, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, बासिल थंपी, टाइमल मिल्स, अरशद खान, फैबियन एलन, संजय यादव, आर्यन जुयाल और अर्जुन तेंदुलकर।
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, मार्को यानसेन, जगदीश सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, शॉन एबोट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारुकी, उमरान मलिक और टी नटराजन। 

रिलेटेड पोस्ट्स