आईपीएल करियर में पहली बार स्टम्प आउट हुए ऋषभ पंत

वॉर्नर आठ साल बाद गोल्डन डक का शिकार
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
आईपीएल 2022 में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 159 रन का स्कोर बनाया। दिल्ली को मैच की पहली ही गेंद पर बड़ा झटका लगा था। डेविड वॉर्नर को लियाम लिविंगस्टोन ने पहली ही गेंद पर राहुल चाहर के हाथों कैच कराया। वह आईपीएल में आठ साल बाद गोल्डन डक का शिकार हुए। 
वॉर्नर ने आईपीएल में 161 मैच खेले हैं और 161 पारियों में 42.27 की औसत और 140.78 के स्ट्राइक रेट से 5876 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान वह कुल नौ बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। इसमें से कुल तीन बार वह गोल्डन डक का शिकार हुए हैं। पंजाब के खिलाफ मैच से पहले वॉर्नर पिछली बार 16 मई 2013 को पंजाब के खिलाफ ही गोल्डन डक बना पाए थे। यह भी एक अजब संयोग है। वहीं, पहली बार वॉर्नर 22 मई 2009 को डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ गोल्डन डक बना पाए थे। वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (6519 रन) और शिखर धवन (6205 रन) के बाद तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले चौथे स्पिनर बने।
वहीं, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत तीन गेंदों पर सात रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लिविंगस्टोन ने विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों स्टंप आउट कराया। पंत सात साल के आईपीएल करियर में पहली बार स्टंप आउट हुए। यह उनका 97वें मैच में 96वीं पारी थी। इसमें से वह 15 बार नॉट आउट रहे हैं। पंत ने 97 आईपीएल मैच में 34.56 की औसत और 148.49 के स्ट्राइक रेट से 2799 रन बनाए हैं। पंत आईपीएल में 14 बार बोल्ड, 48 बार कैच आउट, छह बार कॉट बिहाइन्ड यानी विकेट के पीछे कैच आउट, पांच बार एल्बीडब्ल्यू, सात बार रन आउट और एक बार स्टंप आउट हुए हैं। पंत कभी भी हिट विकेट नहीं हुए हैं। आईपीएल में पंत एक शतक और 15 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 128 रन का रहा है। पंत को आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जसप्रीत बुमराह ने आउट किया है। उन्होंने पंत को छह बार पवेलियन भेजा है।
मैच की बात करें तो दिल्ली के 160 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी और 17 रन से मैच हार गई। दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन मिशेल मार्श ने बनाया। उन्होंने 48 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। वहीं, पंजाब की ओर से जितेश शर्मा ने 34 गेंदों पर सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। 

रिलेटेड पोस्ट्स