राजस्थान जीत के साथ दूसरे स्थान पर

चहल ने हसरंगा से छीनी पर्पल कैप
पुणे। आईपीएल 2022 में गुजरात की टीम का दबदबा कायम है। रविवार को खेलने गए दिन के मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को हराकर 20 अंक हासिल कर लिए और प्लेऑफ की शुरुआती दो टीमों में अपनी जगह पक्की कर ली वहीं, लखनऊ की टीम अब लड़खड़ाने लगी है और अंक तालिका में तीसरे नंबर पर खिसक गई है। अगर यह टीम अपना आखिरी मुकाबला हार जाती है, तो प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो सकती है। 
हालांकि, गुजरात के बाद लखनऊ और राजस्थान का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है, वहीं चौथे स्थान के लिए दिल्ली और बैंगलोर प्रबल दावेदार हैं। कोलकाता, पंजाब और हैदराबाद भी प्लेऑफ की रेस में हैं, लेकिन ये टीमें किस्मत के सहारे ही प्लेऑफ में पहुंच पाएंगी। आइए जानते हैं कि इस सीजन पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस में कौन से खिलाड़ी सबसे आगे हैं। 
अंक तालिका की स्थिति
13 में से 10 मैच जीतने वाली गुजरात की टीम 20 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। इस टीम का पहला क्वालीफायर खेलना तय हो चुका है। वहीं, राजस्थान की टीम दूसरे और लखनऊ तीसरे स्थान पर है। इन दोनों टीमों के पास 16 अंक हैं। 14 अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम चौथे स्थान पर बनी हुई है। दिल्ली पांचवें, कोलकाता छठे और पंजाब सातवें स्थान पर है। इन तीनों टीमों के पास 12 अंक हैं, लेकिन दिल्ली ने एक मैच कम खेला है और यह टीम प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है। हैदराबाद के पास 12 मैच में 10 अंक हैं और आठवें स्थान पर काबिज यह टीम किस्मत के सहारे प्लेऑफ में पहुंच सकती है। 
चेन्नई और मुंबई की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। चेन्नई के पास 13 मैचों में आठ अंक और मुंबई के पास 12 मैचों में छह अंक हैं। अब ये दोनों टीमें अंक तालिका में आखिरी स्थान पर आने से बचना चाहेंगी।  
टीम मैच खेले जीत हार अंक रन रेट
गुजरात टाइटंस 13 10 3 20 +0.391
राजस्थान रॉयल्स 13 8 5 16 +0.304
लखनऊ सुपर जाएंट्स 13 8 5 16 +0.262
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 13 7 6 14 -0.323
दिल्ली कैपिटल्स 12 6 6 12 +0.210
कोलकाता नाइट राइडर्स 13 6 7 12 +0.160
पंजाब किंग्स 12 6 6 12 +0.023
सनराइजर्स हैदराबाद 12 5 7 10 -0.270
चेन्नई सुपर किंग्स 13 4 9 8 -0.206
मुंबई इंडियंस 12 3 9 6 -0.613
सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (ऑरेंज कैप)
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। उन्होंने 13 मैच में 627 रन बनाए हैं। वहीं, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल दूसरे और डेविड वॉर्नर तीसरे नंबर पर हैं। 
खिलाड़ी मैच रन औसत स्ट्राइक रेट सर्वोच्च स्कोर
जोस बटलर 13 627 52.25 148.22 116
लोकेश राहुल 13 469 42.64. 135.54 103*
डेविड वॉर्नर 10 427 61.00 152.50 92*
दीपक हुड्डा 13 406 31.23 133.55 59
शुभमन गिल 12 402 33.50 135.35 96
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (पर्पल कैप)
सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में युजवेन्द्र यहल ने हसरंगा को पीछे छोड़ दिया है। चहल ने 13 मैचों में 24 विकेट निकाले हैं। वहीं, हसरंगा के पास इतने ही मैचों में 23 विकेट हैं।    
खिलाड़ी मैच विकेट औसत इकोनॉमी
युजवेंद्र चहल 13 24 16.83 7.76
वनिंदु हसरंगा 13 23 14.65 7.48
कगिसो रबाडा 11 21 16.38 8.39
मोहम्मद शमी 13 18 21.61 7.62
हर्षल पटेल 12 18 19.44 7.72
रिलेटेड पोस्ट्स