आईपीएल में आज होगी कोलकाता और हैदराबाद की भिड़ंत

लगातार 4 मुकाबले गंवा चुकी है सनराइजर्स
पुणे।
आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में आईपीएल 15 का 61वां मुकाबला खेला जाएगा। हैदराबाद की बात करें तो टीम ने 11 मुकाबले खेलकर 5 में ही जीत हासिल की है। उसका नेट रनरेट -0.031 है जबकि कोलकाता ने 12 मैच खेलकर 5 जीते हैं और उसका नेट रनरेट -0.057 है। आज जो भी टीम जीतेगी उसकी प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार रहेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद को उमरान मलिक से काफी उम्मीदें थीं। जिन मुकाबलों में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया, टीम ने उनमें से कई मैच जीते। लगातार पांच मुकाबले जीतने के बाद फिर एक बार टीम की गाड़ी पटरी से उतर चुकी है। उसके सबसे तेज गेंदबाज उमरान के खिलाफ विरोधी बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। ऐसे में वह विकेट के लिए तरस रहे हैं और काफी रन लुटा रहे हैं।
कप्तान केन विलियमसन का फॉर्म में न होना भी हैदराबाद की हार के लिए जिम्मेदार रहा है। शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद लगातार पांच मैच जीतकर दमदार वापसी दर्ज करने वाली यह टीम अब प्लेऑफ से बाहर होने के कगार पर खड़ी है। अगर हैदराबाद को मुकाबला जीतना है, तो सभी खिलाड़ियों को एक टीम यूनिट के तौर पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह सीजन खट्टा- मीठा रहा है। जिस मुंबई के खिलाफ उसका प्रदर्शन सबसे खराब रहता था, इस बार कोलकाता ने उसे दोनों भिड़ंत में हार का स्वाद चखाया। हालांकि, कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच ब्रेंडन मैकुलम के बीच विवादों की चर्चा लगातार सुर्खियां बनाती रहीं। अब टीम के सीईओ का प्लेइंग इलेवन के चुनाव में दखल देने का मामला सामने आया है। इन सब विवादों से खिलाड़ियों का ध्यान भंग होता है और वे पूरी ऊर्जा के साथ मुकाबले पर फोकस नहीं कर पाते। दुनिया के नंबर वन तेज गेंदबाज पैट कमिंस को पांच मैच तक बेंच पर बिठाए रखना भी समझ से परे है।
कोलकाता ने मुम्बई के खिलाफ मुकाबला जीतकर जरूर अभी खुद को प्लेऑफ की होड़ में बनाए रखा है, लेकिन इसके लिए उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर का उम्मीदों के मुताबिक निरंतर प्रदर्शन न कर पाना भी टीम के खराब सीजन की प्रमुख वजह रहा। अगर सनराइजर्स की मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने कोलकाता को जीत दर्ज करनी है, तो टॉप ऑर्डर का चलना अनिवार्य होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स