विश्वनाथन आनंद बनेंगे फिडे के उपाध्यक्ष

फिडे अध्यक्ष ने वर्ल्ड चैम्पियन को चुनाव लड़ने वाली अपनी टीम में शामिल किया
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
पांच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद ने अब शतरंज के प्रशासक की भूमिका निभाने की तैयारी कर ली है। वह विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) के अगले उपाध्यक्ष बन सकते हैं। फिडे अध्यक्ष आर्केडी ड्वारकोविच ने उन्हें चुनाव लड़ने वाली अपनी टीम में शामिल किया है। फिडे के चुनाव इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले 44वें चेस ओलम्पियाड के दौरान होंगे। अगर इसमें ड्वारकोविच चुनाव जीतते हैं तो आनंद का फिडे उपाध्यक्ष बनना तय है।
ड्वारकोविच की ओर से अपनी टीम में शामिल किए जाने के बाद आनंद ने ट्वीट कर कहा कि वह आशा करते हैं कि शतरंज के बेहतर और सुनहरे भविष्य का हिस्सा होंगे। ड्वारकोविच ने घोषणा की कि आगामी फिडे चुनाव में वह बतौर अध्यक्ष दावेदारी पेश कर रहे हैं। चुनाव लड़ने वाली उनकी टीम के सदस्यों में विश्वनाथन आनंद-उपाध्यक्ष, झू चेन-कोषाध्यक्ष, जोरान ऑलिन जैनसेन, माहिर मामेदोव-उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ेंगे। बीते माह आनंद ने कहा भी था कि ड्वारकोविच को चुनाव के दौरान अपना समर्थन देंगे। उस वक्त उन्होंने यह भी संकेत दिए थे कि वह ड्वारकोविच की टीम के साथ मिलकर काम करेंगे।    
ग्रैंड चेस टूर में खेलेंगे आनंद
आनंद ने चेन्नई में होने वाले चेस ओलंपियाड में खेलने से इंकार कर दिया था, लेकिन वह भारतीय टीम से मेंटर के रूप में जुड़ गए थे। वह 17 से 24 मई को वारसा (पोलैंड) में होने वाले ग्रैंड चेस टूर इवेंट में भाग लेने जा रहे हैं। चेस ओलंपियाड के साथ ही फिडे की 94वीं कांग्रेस भी होने जा रही है, जिसमें फिडे के चुनाव कराए जाएंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स