तो क्या अगले साल चेन्नई से नहीं खेलेंगे जड़ेजा

रवींद्र जडेजा के भविष्य पर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान
मुम्बई।
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलरआउंडर रवींद्र जडेजा बुधवार को पसली के चोट के कारण आईपीएल के बाकी बचे सीजन से बाहर हो गए। सीएसके ने एक ऑफिशियल प्रेस रिलीज के जरिये इस बारे में जानकारी दी। जडेजा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी चोट को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। तब से फ्रेंचाइजी और ऑलराउंडर के बीच संभावित 'दरार' को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अब इस मामले पर बयान दिया है और बताया है कि पर्दे के पीछे क्या मामला चल रहा है।  
आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से पहले कहा कि मुझे लगता है कि जडेजा सीएसके के लिए अगले साल नहीं खेलेंगे। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- चेन्नई के लिए पिछले मैच में मैंने कहा था कि जडेजा मैच नहीं खेलेंगे और मुझे लगता है कि वह अगले साल भी इस टीम के साथ नहीं होंगे। उन्होंने सुरेश रैना का उदाहरण देते हुए कहा कि फ्रेंचाइजी अचानक खिलाड़ियों से नाता तोड़ लेती है और ऐसा पहले भी देखा गया है।
आकाश चोपड़ा ने कहा- सीएसके खेमे में ऐसा बहुत होता है कि चोटों पर कोई स्पष्टता नहीं होती है और फिर एक खिलाड़ी कोई मैच नहीं खेलता है। मुझे याद है कि साल 2021 में सुरेश रैना एक समय तक खेले और उसके बाद चीजें समाप्त हो गईं। बस उन्हें टाटा कह दिया गया। इसलिए  मुझे नहीं पता कि जड्डू (जडेजा) के साथ क्या मामला है, लेकिन उनकी अनुपस्थिति सीएसके के लिए एक समस्या होगी।
सीएसके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी जडेजा के चोटिल होने की खबर का जिक्र किया था। फ्रेंचाइजी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा था- जडेजा चोट के कारण आईपीएल के बाकी बचे मैचों में नहीं खेलेंगे। हमारे जादूगर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएसके के इंस्टाग्राम हैंडल ने रवींद्र जडेजा को अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर जडेजा के सीएसके से अनबन की खबरों को काफी तूल भी मिली है। जडेजा आईपीएल 2022 में सीएसके के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था। टूर्नामेंट की शुरुआत से कुछ दिन पहले उन्हें टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया था। 
टूर्नामेंट शुरू होने के बाद टीम ने उनकी कप्तानी में अपने आठ मैचों में छह मैच गंवाए। इस दौरान जडेजा का फॉर्म भी खराब रहा। वे नौ मैचों में सिर्फ 111 रन बना सके हैं और साथ ही तीन विकेट भी लिए। खराब प्रदर्शन के बाद जडेजा ने अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और एमएस धोनी से फिर से टीम का नेतृत्व करने का अनुरोध किया। धोनी के नेतृत्व में सीएसके ने तीन में से दो मैच जीते हैं। गुरुवार को चेन्नई को मुंबई के खिलाफ मैच खेलना है।

रिलेटेड पोस्ट्स