क्रिकेट,
हार के बावजूद राजस्थान तीसरे स्थान पर
शुभमन गिल ओरेंज कैप की रेस में
खेलपथ संवाद
मुम्बई। आईपीएल 2022 का लीग स्टेज अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है और अब प्लेऑफ की स्थिति साफ हो रही है। कई टीमों के लिए अब हर मुकाबला करो या मरो का हो गया है। मुंबई की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। वहीं, दिल्ली ने राजस्थान को हराकर अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हैं। अब दिल्ली के पास 12 मैचो में 12 अंक हो गए हैं।
राजस्थान की टीम हार के बावजूद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। राजस्थान के पास 12 मैच में 14 अंक हैं। गुजरात के शुभमन गिल एक बार फिर ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हो गए हैं। राजस्थान के जोस बटलर ऑरेंज कैप और युजवेन्द्र चहल पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं।
अंक तालिका में गुजरात की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है और प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। गुजरात के पास 12 मैचों में 18 अंक हैं। लखनऊ की टीम 12 मैच में 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। दिल्ली के खिलाफ हार के बावजूद राजस्थान की टीम तीसरे स्थान पर है। वहीं, चौथे स्थान पर है। दोनों टीमों के पास 14 अंक हैं। 12 मैचों में 12 अंक के साथ दिल्ली पांचवें स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 मैच में 10 अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में छठे स्थान पर है। कोलकाता सातवें और पंजाब आठवें स्थान पर है। इन दोनों टीमों के पास भी 10 अंक हैं। आठ अंकों के साथ चेन्नई की टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। 11 मैच में नौ हार के साथ मुंबई दसवें स्थान पर बनी हुई है। मुंबई के पास चार अंक हैं और यह टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
टीम मैच खेले जीत हार अंक रन रेट
गुजरात टाइटंस 12 9 3 18 0.376
लखनऊ सुपर जाएंट्स 12 8 4 16 0.385
राजस्थान रॉयल्स 12 7 5 14 0.228
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 12 7 5 14 -0.115
दिल्ली कैपिटल्स 12 6 6 12 0.210
सनराइजर्स हैदराबाद 11 5 6 10 -0.031
कोलकाता नाइट राइडर्स 12 5 7 10 -0.057
पंजाब किंग्स 11 5 6 10 -0.231
चेन्नई सुपर किंग्स 11 4 7 8 0.028
मुंबई इंडियंस 11 2 9 4 -0.894
सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (ऑरेंज कैप)
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। उन्होंने 12 मैच में 625 रन बनाए हैं। वहीं, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल दूसरे और डेविड वॉर्नर तीसरे नंबर पर हैं।
खिलाड़ी मैच रन औसत स्ट्राइक रेट सर्वोच्च स्कोर
जोस बटलर 12 625 56.82 149.88 116
लोकेश राहुल 12 459 45.90. 140.36 103*
डेविड वॉर्नर 10 427 61.00 152.50 92*
फाफ डुप्लेसिस 12 389 35.36 132.76 96
शुभमन गिल 12 384 34.91 137.14 96
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (पर्पल कैप)
राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल सर्वाधिक विकेट के मामले में शीर्ष पर हैं, जबकि बैंगलोर के वनिंदु हसरंगा दूसरे स्थान पर आ गए हैं। चहल के पास 23 और हसरंगा के पास 21 विकेट हैं।
खिलाड़ी मैच विकेट औसत इकोनॉमी
युजवेंद्र चहल 12 23 15.73 7.54
वनिंदु हसरंगा 12 21 15.33 7.85
कुलदीप यादव 12 18 20.66 8.71
कगिसो रबाडा 10 18 17.94 8.72
टी नटराजन 9 17 17.82 8.65