23 साल के राशिद खान का कमाल
ब्रावो-ताहिर को पीछे छोड़ा
सबसे कम उम्र में हासिल किए टी-20 में अधिक विकेट
मुम्बई। आईपीएल 2022 के 57वें मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) को 62 रन से हरा दिया। इसी के साथ हार्दिक की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी। गुजरात से मिले 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम राशिद खान की फिरकी के आगे नहीं टिक सकी और 82 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। राशिद ने 24 रन देकर चार विकेट झटके, जोकि आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। इससे पहले उन्होंने 2020 सीजन में दिल्ली के खिलाफ सात रन देकर तीन विकेट झटके थे।
इसी के साथ राशिद ने टी-20 फॉर्मेट में 450 विकेट भी पूरे कर लिए। वह यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर ऐसा कर चुके हैं। ब्रावो के नाम 531 टी-20 मैचों में 587 विकेट हैं। वहीं, ताहिर ने 356 टी-20 मैचों में 451 विकेट चटकाए हैं। राशिद ताहिर की बराबरी से बस एक विकेट दूर हैं।
हालांकि, एक मामले में राशिद ने इन सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। वह है सबसे कम उम्र में टी-20 फॉर्मेट में 450 विकेट लेने का। ब्रावो फिलहाल 38 साल के हैं और ताहिर 43 साल के हैं। राशिद ने लखनऊ के खिलाफ दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर और आवेश खान को अपना शिकार बनाया। आईपीएल 2022 में अब तक राशिद 21.66 की औसत से 15 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.79 का रहा है।
इस साल टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी राशिद टॉप पर हैं। राशिद ने साल 2022 में इस फॉर्मेट में 27 मैचों में 40 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर संदीप लामिछाने हैं। उन्होंने 23 मैचों में 38 विकेट निकाले हैं। ड्वेन ब्रावो 19 मैचों में 34 विकेट के साथ तीसरे और जेसन होल्डर 17 टी-20 मैचों में 29 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं।
लखनऊ और गुजरात के बीच मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक की टीम ने शुभमन गिल के 49 गेंदों पर 63 रन की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लखनऊ की पूरी टीम 82 रन पर ढह गई। लखनऊ के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। हुड्डा ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। गुजरात की ओर से राशिक के अलावा यश दयाल और आर साई किशोर को दो-दो विकेट मिले। वहीं, शमी को एक विकेट मिला।