टी20 में कायम है लेग स्पिन का जलवा

मैच जिताने के मामले में सबसे आगे हैं कलाई के स्पिनर
खेलपथ संवाद
मुम्बई। टी20 क्रिकेट में भले ही तेज गेंदबाज ज्यादा गेंदबाजी करते हों, लेकिन मैच कलाई के स्पिनर ही जिताते हैं वहीं, अपने दम पर मैच जिताने के मामले में लेग स्पिन गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं है। आईपीएल और टी20 क्रिकेट के आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं। हाल ही में आरसीबी के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट लेकर अपने दम पर मैच पलट दिया। 
आरसीबी ने यह मैच बड़े अंतर से जीता और प्लेऑफ में अपना दावा मजबूत कर लिया। उनके अलावा राजस्थान के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल भी लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वो इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दिल्ली के कुलदीप यादव भी विकेट लेने के मामले में ज्यादा पीछे नहीं हैं। 
आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भी लेग स्पिन गेंदबाजों का जलवा दिखता है। राशिद खान से लेकर तबरेज शम्सी और आदिल राशिद जैसे स्पिन गेंदबाजों ने टी20 में राज किया है। आईपीएल में इस सीजन भी वही टीमें अच्छा कर रही हैं, जिनके पास अच्छा लेग स्पिनर है। हसरंगा ने अपने शानदार प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि लेग स्पिन गेंदबाजों का मैच जिताऊ प्रदर्शन कोई तुक्का नहीं है। कलाई के स्पिनर टी20 में मैच पलटने का माद्दा रखते हैं। 
पर्पल कैप की रेस में भी दबदबा
आईपीएल 2022 में पर्पल कैप की रेस में शामिल शुरुआती पांच खिलाड़ियों में तीन कलाई के स्पिनर हैं। चहल विकेट लेने के मामले में सबसे आगे हैं तो हसरंगा दूसरे और कुलदीप चौथे स्थान पर हैं। कुलदीप पारंपरिक लेग स्पिनर नहीं हैं। वो चाइनामैन गेंदबाज हैं, लेकिन वो भी कलाई के जरिए ही गेंद को टर्न कराते हैं। 
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट 
गेंदबाज मैच विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इकोनॉमी रेट स्ट्राइक रेट
युजवेंद्र चहल 11 22 40/5 7.25 12.00
वनिंदु हसरंगा 12 21 18/5 7.85 11.71
कगिसो रबाडा 10 18 33/4 8.72 12.33
कुलदीप यादव 11 18 14/4 8.87 13.22
टी नटराजन 9 17 10/3 8.65 12.35
खलील अहमद 8 16 25/3 7.75 12.00
ड्वेन ब्रावो 9 16 20/3 8.75 12.12
उमेश यादव 10 15 23/4 7.15 16.00
मोहम्मद शमी 11 15 25/3 8.29 17.60
उमरान मलिका 11 15 25/5 9.10 16.00
टी20 रैंकिंग में भी कायम है जलवा
टी20 रैंकिंग में भी शुरुआती छह में से पांच गेंदबाज कलाई के स्पिनर हैं। 2021 टी20 विश्व कप में भी कलाई के स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं, भारतीय टीम ने अपने लेग स्पिन गेंदबाजों को शुरुआत में मौका नहीं दिया था और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। 
आईसीसी टी20 रैंकिंग- गेंदबाज
रैंकिंग गेंदबाज टीम रेटिंग
1 तबरेज शम्सी दक्षिण अफ्रीका 784
2 आदिल राशिद इंग्लैंड 746
3 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 737
4 एडम जंपा ऑस्ट्रेलिया 719
5 राशिद खान अफगानिस्तान 714
6 वनिंदु हसरंगा श्रीलंका 687
7 एनरिक नोर्त्जे दक्षिण अफ्रीका 655
8 मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान 654
9 नसूम अहमद बांग्लादेश 637
10 शाहीन अफरीदी पाकिस्तान 634
रिलेटेड पोस्ट्स