गति नहीं सही लाइन लेंथ पर ध्यान दें उमरान

रवि शास्त्री की कश्मीरी गेंदबाज को सलाह
आईपीएल 2022 में सुपरहिट रहे हैं उमरान
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
आईपीएल 2022 में उमरान मलिक का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 11 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं। हैदराबाद के खिलाफ मैच में पांच विकेट लेकर उमरान ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। विकेट लेने के अलावा उन्होंने अपनी गति से भी सबको प्रभावित किया है। इस सीजन उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मैच में 156.9 की गति से गेंद फेंकी थी। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में भी मौका दिए जाने की बात हो रही है, लेकिन पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने उन्हें चेतावनी दी है। शास्त्री ने कहा है कि टी20 में रफ्तार मायने नहीं रखती और उमरान को अपनी लाइन लेंथ पर ध्यान देना होगा। 
22 साल के उमरान को लेकर एक निजी चैनल से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि अगर वो अपनी गेंद को सही टप्पे पर नहीं करते हैं तो उनकी गेंदें दोगुनी गति के साथ बाउंड्री के बाहर जाएंगी और उनकी तेज गति किसी काम की नहीं रहेगी। रवि शास्त्री ने कहा "वो बहुत जल्द भारत के लिए खेलेंगे, लेकिन अगर आप सही टप्पे पर गेंद नहीं करते हैं तो वह 156 की गति वाली गेंद बैट से 256 की गति से निकलेगी। फिलहाल यही हो रहा है। 
गति अच्छी है, लेकिन आपको यह बात दिमाग में रखनी होगी कि आप सही जगह पर गेंद करें। अन्यथा अपनी गति पर नियंत्रण रखें और उसे बल्लेबाज को चकमा देने के लिए इस्तेमाल करें। ऐसी चीजें जरूर आपके दिमाग में होनी चाहिए।" शास्त्री ने आगे कहा कि अगर आप सही टप्पे पर गेंद नहीं करेंगे तो वह बैट से 250 या 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बाहर जाएगी। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा है, पिच धीमी हो गई हैं और बल्लेबाजों के लिए आसान हो रही हैं। इसलिए आपको सही टप्पे पर गेंदबाजी करनी होगी। मैं मीडिया में और हर जगह देख रहा हूं कि वो 156 या 157 की गति से गेंदबाजी कर रहे हैं। 
इस फॉर्मेट में यह मायने नहीं रखता। आपको सही टप्पे पर गेंदबाजी करनी होगी और उनके अंदर यह क्षमता है। अगर वो स्टंप पर गेंदबाजी करेंगे तो ज्यादा कारगर साबित होंगे। 156, 157 की गति बहुत अच्छी है, लेकिन इसे सही टप्पे पर करें। उमरान मलिक ने 10 पारियों में 20.53 के औसत से 15 विकेट निकाले हैं। उनका इकोनॉमी रेट 8.8 का रहा है। गुजरात के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले उमरान दो मैचों में 100 से ज्यादा रन दे चुके हैं और आठ ओवर में कोई विकेट नहीं ले पाए हैं। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स