दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचने का गणित बिगाड़ सकती है चेन्नई

डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज होगा मुकाबला
मुम्बई।
डबल हेडर रविवार का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से डी वाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में होगा। दिल्ली 10 मुकाबलों में 5 जीत कर पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर मौजूद है, तो वहीं चेन्नई 10 मैच में केवल 3 जीतकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। ऐसे में चेन्नई दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में उसके पहुंचने की संभावना कम कर सकती है। दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन खिलाड़ियों की फौज है।
दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार टीम में बदलाव कर नाम की जगह परफॉर्मेंस को महत्व देना शुरू कर दिया है। पृथ्वी शॉ अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे थे। इसलिए उन्हें लास्ट मैच में अवसर नहीं दिया गया। डेविड वॉर्नर की फॉर्म दिल्ली के लिए बड़ा प्लस पॉइंट है। पंत बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
हालांकि एक गेंदबाज को टारगेट करने की फिराक में वह ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। अगर दिल्ली को प्लेऑफ तक का सफर तय करना है तो ऋषभ से समझदारी भरी पारी की उम्मीद रहेगी। पंत इनिंग में कभी भी अपने गियर बदल सकते हैं और उनका अंत तक खेलना दिल्ली को बड़े स्कोर की गारंटी देता है।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह पूरा सीजन किसी बुरे सपने की तरह रहा है। सीजन की शुरुआत से ठीक पहले धोनी का जडेजा को कप्तानी सौंपना टीम के खिलाफ गया। खिलाड़ियों में असमंजस की स्थिति बनी और उसका असर प्रदर्शन पर साफ नजर आया। दीपक चाहर की चोट भी चेन्नई के खराब प्रदर्शन की प्रमुख वजह रही। आखिरी दो मुकाबलों में ड्वेन ब्रावो को मौका न देना सीएसके की बड़ी रणनीतिक भूल रहा। अब जब टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, तो अगले साल के लिए प्लेइंग इलेवन तय करने के लिहाज से बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जा सकता है।

रिलेटेड पोस्ट्स