डेविड वॉर्नर ने सीधे हाथ से की बल्लेबाजी

92 रन की पारी देख खुश हुईं बेटियां
मुम्बई।
आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार तीसरी हार के साथ अंक तालिका में छठे नंबर पर खिसक गई है। अब हैदराबाद के लिए भी प्लेऑफ की राह आसान नहीं होगी वहीं, जीत के साथ दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। सनराइजर्स के खिलाफ मैच में दिल्ली के डेविड वॉर्नर ने कमाल की बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। 
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 207 रन बनाए। वॉर्नर ने नाबाद 92 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी को देखकर उनकी बेटियां बेहद खुश हुईं और हर चौके-छक्के पर जश्न मनाया। इस पारी के दौरान डेविड वॉर्नर ने सीधे हाथ से बल्लेबाजी करते हुए एक शॉट भी खेला। दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर डेविड वॉर्नर की बेटियां भी यह मैच देखने पहुंची थीं। मैच के दौरान वॉर्नर ने नाबाद 92 रन बनाए और अपने परिवार को जश्न मनाने का खूब मौका दिया। पहले वॉर्नर के आउट होने पर निराश होने वाली बेटियों ने इस मैच में खूब जश्न मनाया और अपने पिता की बल्लेबाजी से बेहद खुश नजर आईं।  
इस मैच के दौरान डेविड वॉर्नर सीधे हाथ से बल्लेबाजी करते भी देखे गए। टी20 क्रिकेट में कई बल्लेबाज अपने शॉट से सभी को चौका देते हैं। वॉर्नर ने भी ऐसा ही किया। उन्होंने मैच के दौरान भुवनेश्वर के खिलाफ रिवर्स शॉट खेलना चाहा, लेकिन भुवी ने लेग स्टंप के बाहर गेंद फेंक दी। इसके वॉर्नर ने सीधे बल्लेबाज की तरह फाइन लेग में शॉट खेल दिया, जैसे सीधे हाथ का बल्लेबाज थर्ड मैन में शॉट खेलता है।
सनराइजर्स के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इस मैच में नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मलिक ने 156.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। यह आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद है। 22 साल के उमरान की यह गेंद दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नोर्त्जे की गेंद से लगभग 0.7 किलोमीटर प्रति घंटे ज्यादा तेज थी। नोर्त्जे की गेंद साल 2020 की सबसे तेज गेंद मानी गई थी, जिसकी रफ्तार 156.22 किलोमीटर प्रति घंटे थी।
इस मैच में जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं, हैदराबाद की टीम छठे स्थान पर खिसक गई है। हैदराबाद ने इस सीजन के शुरुआत दो मैच गंवाए थे। इसके बाद लगातार पांच मैच जीते और अब लगातार तीन मैच हार चुकी है। निकोलस पूरन और एडेन मार्करम ने शानदार साझेदारी की दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में 60 रन जोड़े। मार्करम 42 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, पूरन ने 34 गेंद में 62 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
हैदराबाद के कप्तान विलियम्सन दिल्ली के खिलाफ 11 गेंद में चार रन बनाकर आउट हो गए। 4.2 ओवर तक 24 के स्कोर पर सनराइजर्स के दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। टीम की हार में बड़ा योगदान कप्तान की खराब बल्लेबाजी का रहा है। पिछले कुछ मैचों में विलियम्सन लय में नहीं दिखे हैं। दिल्ली की खराब शुरुआत के बाद रोवमन पॉवेल ने डेविड वॉर्नर का साथ दिया। दोनों ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की फिर तेजी से रन बनाए और शतकीय साझेदारी की। वॉर्नर और पॉवेल के बीच 122 रन के नाबाद साझेदारी हुई। इसी वजह से दिल्ली ने 207 रन का स्कोर बनाया। वॉर्नर 58 गेंद में 92 और पॉवेल 35 गेंद में 67 रन बनाकर नाबाद रहे।
वॉर्नर इस मैच में भले ही शतक से चूक गए, लेकिन अपनी पुरानी टीम के खिलाफ उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली। 58 गेंद में 92 रन बनाने वाले वॉर्नर मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। इस सीजन में यह उनका चौथा अर्धशतक है। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की। पहले ओवर में उन्होंने कोई रन नहीं दिया और एक विकेट निकाला। वहीं, दूसरे ओवर में उन्होंने सिर्फ एक रन दिया। हालांकि, दूसरे किसी गेंदबाज ने भुवनेश्वर का साथ नहीं दिया। इसी वजह से दिल्ली की टीम 200 से ज्यादा का स्कोर बना पाई।

रिलेटेड पोस्ट्स