आईपीएल में आज विलियमसन के सामने पंत की चुनौती

नौ बार दिल्ली और 11 दफा हैदराबाद के हाथ लगी है बाजी
मुम्बई।
आज शाम 7:30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में भिड़ंत होगी। सनराइजर्स की बात करें तो शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद उसने लगातार पांच मैच जीते और अब फिर दो मैच हार चुकी है। उमरान मलिक लगातार रफ्तार का कहर बरपा रहे हैं, पर वह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी है। दिल्ली कैपिटल्स 9 मुकाबले खेलकर 4 मैच ही जीत सकी है। ऐसे में दोनों टीमों को प्ले ऑफ तक पहुंचने के लिए आज के मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो यह टीम संतुलित नजर आती है। अभिषेक त्रिपाठी, केन विलियमसन और एडेन मार्करम टॉप ऑर्डर में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक की पेस बैटरी बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल हो रही है। हालांकि, पिछले 2 मुकाबलों के दौरान डेथ ओवर्स में बॉलर्स का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। दिल्ली की मजबूत बैटिंग लाइनअप के खिलाफ सनराइजर्स के गेंदबाजों की बड़ी परीक्षा होगी। अगर वे पावर प्ले और डेथ ओवर्स में रन रोकने में कामयाब रहते हैं तो सनराइजर्स दोबारा जीत की पटरी पर लौट सकती है।

पावरप्ले में हैदराबाद का प्रदर्शन तय करता है मैच की दिशा
वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम को पावरप्ले में महारत हासिल है। पावरप्ले में विकेट मिलना हैदराबाद के लिए जीत की गारंटी की तरह रहा है। इस सीजन पावरप्ले में विकेट लेने वाले छह मुकाबलों में से पांच मैच हैदराबाद ने जीते हैं। जबकि हारे हुए चार मुक़ाबलों में से तीन ऐसे मुकाबलों में उन्हें हार मिली, जब सनराइजर्स के गेंदबाज पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं ले पाए।
दिल्ली कैपिटल्स कुलदीप यादव की फिरकी की बदौलत मुकाबले जीत रही है। हालांकि, दूसरे छोर से उन्हें अपेक्षा के अनुरूप समर्थन नहीं मिल सका है। बल्लेबाजी की बात करें तो ऋषभ पंत इस सीजन में एक लंबी पारी के लिए तरस रहे हैं। फैंस को उम्मीद रहेगी कि वे नो बॉल के विवाद में पड़ने की बजाय टीम को फ्रंट से लीड करते हुए एक करिश्माई पारी खेलें।
डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ बढ़िया टच में नजर आए हैं। अगर दिल्ली की ओपनिंग जोड़ी क्लिक कर जाती है, तो वह सीजन की पांचवीं जीत दर्ज कर सकती है।
दिल्ली को दिखाना होगा पावरप्ले में दम
दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन पावरप्ले के दौरान सबसे खराब गेंदबाजी करने वाली टीमों में से एक है। दिल्ली के गेंदबाज सिर्फ 11 विकेट ही पावरप्ले में ले पाए हैं। पावरप्ले में उनका गेंदबाजी स्ट्राइक रेट भी 29.4 का है। पावरप्ले में दिल्ली से खराब प्रदर्शन सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने ही किया है। 3 मई के अंत तक बेंगलुरु के गेंदबाजों ने पावरप्ले में 32.7 के स्ट्राइक रेट से 11 विकेट झटके हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स