बैंगलोर की जीत से बदला प्लेऑफ का समीकरण

ओरेंज-पर्पल कैप पर राजस्थान का कब्जा
मुम्बई। आईपीएल 2022 के 49वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 13 रन की जीत दर्ज की। पुणे के एमसीए स्टेडियम में बैंगलोर ने 173 रन के स्कोर का बचाव किया और चेन्नई के खिलाफ सीजन की पहली जीत हासिल की। आरसीबी को इस जीत से अंक तालिका में बड़ा फायदा हुआ है। जबकि चेन्नई के लिए प्लेऑफ की राह कठिन हो गई है। बैंगलोर की जीत से प्लेऑफ का समीकरण भी अब बदल गया है और कई अन्य टीमें भी दावेदारी में आ गई हैं।
गुजरात की टीम अभी भी सर्वाधिक 16 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स के 14 अंक हैं और वह अभी दूसरे स्थान पर मौजूद है। राजस्थान और बैंगलोर की टीम क्रमशः तीसरे और चौथे पायदान पर हैं और दोनों के 12-12 अंक हैं। सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब की टीम 10-10 अंक के साथ पांचवें और छठे स्थान पर हैं। दिल्ली और कोलकाता आठ-आठ अंकों के साथ सातवें और आठवें नंबर पर हैं। चेन्नई और मुंबई की टीम अभी भी नौवें और 10वें स्थान पर हैं और दोनों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो चुकी है।
टीम मैच खेले जीत हार अंक रन रेट
गुजरात टाइटंस 10 8 2 16 0.158
लखनऊ सुपर जाएंट्स 10 7 3 14 0.397
राजस्थान रॉयल्स 10 6 4 12 0.340
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 11 6 5 12 -0.444
सनराइजर्स हैदराबाद 9 5 4 10 0.471
पंजाब किंग्स 10 5 5 10 -0.229
दिल्ली कैपिटल्स 9 4 5 8 0.587
कोलकाता नाइट राइडर्स 10 4 6 8 0.060
चेन्नई सुपर किंग्स 10 3 7 6 -0.431
मुंबई इंडियंस 9 1 8 2 -0.836
सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (ऑरेंज कैप)
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर अभी भी सर्वाधिक रनों के मामले में सबसे आगे और शीर्ष पर काबिज हैं। उनके बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। 
 
खिलाड़ी मैच रन औसत स्ट्राइक रेट सर्वोच्च स्कोर
जोस बटलर 10 588 65.33 150.76 116
लोकेश राहुल 10 451 56.38 145.01 103*
शिखऱ धवन 10 369 46.13 124.66 88*
अभिषेक शर्मा 9 324 36.00 134.43 75
श्रेयस अय्यर 10 324
36.00 133.33 85
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (पर्पल कैप)
राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल सर्वाधिक विकेट के मामले में शीर्ष पर हैं जबकि दूसरे स्थान के लिए कुलदीप यादव और कगिसो रबाडा के बीच कड़ी टक्कर है। दोनों के नाम नौ मैच में 17 विकेट दर्ज है।
 
खिलाड़ी मैच विकेट औसत इकोनॉमी
युजवेंद्र चहल 10 19 15.31 7.27
कुलदीप यादव 9 17 15.82 8.23
कगिसो रबाडा 9 17 16.05 8.27
टी नटराजन 9 17 17.82 8.65
वनिंदु हसरंगा 11 16 19.00 8.21
रिलेटेड पोस्ट्स