लखनऊ में नहीं पुणे में होंगे महिलाओं के मैच
जय शाह ने दी जानकारी, अहमदाबाद-कोलकाता में पुरुषों के प्लेऑफ
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। आईपीएल के 15वें सीजन के प्लेऑफ मुकाबले इस बार अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे। वहीं, वुमन्स टी20 चैलेंज का आयोजन पुणे में होगा। इस बात की जानकारी मंगलवार (तीन मई) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने दी। आईपीएल फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
जय शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्लेऑफ की तारीखों का एलान भी किया। उन्होंने कहा- फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 29 मई को खेला जाएगा। उसी मैदान पर 27 मई को क्वालीफायर-2 भी खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर 24 मई को क्वालीफायर-1 और 25 मई को एलिमिनेटर मुकाबला होगा।
जय शाह ने कहा, ''इस बार वुमन्स टी20 चैलेंज की वापसी होगी। पुणे इसके चौथे सीजन की मेजबानी करेगा। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सभी मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 23 मई, दूसरा मुकाबला 24 मई और तीसरा मुकाबला 26 मई को होगा। फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा।''
लखनऊ में होने वाले थे वुमन्स टी20 चैलेंज के मैच
इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई ने 23 अप्रैल को बताया था कि लखनऊ में वुमन्स टी20 चैलेंज के मुकाबले खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने अंतिम समय में अब मैदान में बदलाव किया है। पहले पुणे का नाम ही लिया जा रहा था और बोर्ड ने उसी पर मुहर लगाई है।
100 फीसदी दर्शक देख सकते हैं मैच
कोलकाता में 25 मई को एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम 27 मई को होने वाले क्वालीफायर-2 में खेलने के लिए करीब 1900 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। प्लेऑफ के चारों मुकाबलों के दौरान स्टेडियम की क्षमता के मुताबिक 100 फीसदी दर्शक मैच देख सकते हैं।
महाराष्ट्र में हो रहे हैं लीग राउंड के मैच
आईपीएल के लीग राउंड के मुकाबले महाराष्ट्र के चार मैदान पर खेले जा रहे हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम के अलावा पुणे को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। फिलहाल 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति मिली हुई है।
महिला चैलेंजर्स में खेलती हैं तीन टीमें
महिला चैलेंजर्स सीरीज में ट्रेलब्लेजर्स, सुपरनोवाज और वेलोसिटी के नाम से तीन टीमें मैदान पर उतरती हैं। सुपरनोवाज ने 2018 और 2019 में खिताब अपने नाम किया था। 2020 में ट्रेलब्लेजर्स की टीम पहली बार चैंपियन बनी थी। 2021 में कोरोना के कारण इसका आयोजन नहीं हुआ था।