पंजाब पांचवीं जीत के साथ टॉप-5 में

गुजरात को आठ विकेट से रौंदा
लिविंगस्टोन ने शमी के ओवर में जड़े 28 रन
मुम्बई।
आईपीएल के 48वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आठ विकेट से शानदार जीत हासिल की। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के 144 रन का सफलतापूर्वक पीछा किया। पंजाब के बल्लेबाजों ने 24 गेंदें बाकी रहते हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। पंजाब की यह इस सीजन की पांचवीं जीत है तो वहीं गुजरात की दूसरी हार। मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली पंजाब की टीम अब इस जीत के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज हो गई है।
गुजरात के 144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहली बार ओपनिंग करने उतरे जॉनी बेयरस्टो तीसरे ही ओवर में एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद शिखर धवन ने भानुका राजपक्षा के साथ मिलकर पारी को संभाला और एक मजबूत साझेदारी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। इस दौरान शिखर धवन ने 38 गेंदों में सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर पर भानुका ने 28 गेंदों में तेज तर्रार पारी खेली और 40 रन बनाए। वह 12वें ओवर में फर्ग्यूसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
धवन ने इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और बिना कोई अतिरिक्त विकेट गंवाए 16 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 24 गेंदों में 48 रनों की अटूट साझेदारी की और मैच खत्म किया। लिविंगस्टोन ने शमी के कोटे के आखिरी ओवर में 28 रन बनाकर मैच को 24 गेंद पहले ही पंजाब की झोली में डाल दिया।  
गुजरात टाइटंस ने इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात की शुरुआत निराशाजनक रही। शुभमन गिल तीसरे ओवर में रन आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद ऋद्धिमान साहा और फिर कप्तान हार्दिक पांड्या भी जल्दी ही चलते बने। डेविड मिलर ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी 11 रन बनाकर आउट हो गए।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे साई सुदर्शन ने एक छोर को थामे रखा और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। इस दौरान उन्होंने आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। सुदर्शन ने राहुल तेवतिया के साथ मिलकर 45 रनों की साझेदारी की। लेकिन वह भी ज्यादा देर टिक नहीं पाई। कागिसो रबाडा ने गुजरात को एक के बाद एक झटके दिए और किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया। यही वजह रही कि गुजरात की टीम आखिरी पांच ओवर में 45 रन बना पाई और इस दौरान चार विकेट गंवा बैठी। गुजरात ने साई सुदर्शन के 65 रन की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए।

 

रिलेटेड पोस्ट्स