अर्शद खान की जगह कार्तिकेय को मिला मौका

राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले बदली मुंबई की टीम
मुम्बई।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से मुंबई इंडियंस की टीम में बदलाव किया गया है। चोटिल अर्शद खान की जगह कुमार कार्तिकेय को टीम में शामिल किया गया है। उन्हें 20 लाख रुपये की कीमत पर मुंबई ने अपने साथ जोड़ा है। कुमार कार्तिकेय मध्यप्रदेश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। वो बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज और लम्बे समय से मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं। अर्शद खान आईपीएल के बाकी सीजन से बाहर हो चुके हैं। 
अर्शद खान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जबकि कुमार कार्तिकेय बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। वहीं अर्शद बल्ले के साथ भी योगदान देने में सक्षम थे, जबकि कार्तिकेय ने अब तक बल्ले से कोई कमाल नहीं किया है। अर्शद खान मध्यप्रदेश के ऑलराउंडर हैं, जो बाएं हाथ से गेंदबाजी करने के साथ ही उपयोगी बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। उन्होंने अब तक मध्य प्रदेश के लिए तीन लिस्ट ए मैच खेले हैं और तीन विकेट झटके हैं। वहीं बल्ले के साथ उन्होंने 40 रन का योगदान दिया है। वो गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं और अंत के ओवरों में बेहतरीन यॉर्कर करने में भी सक्षम हैं। 
कौन हैं कुमार कार्तिकेय
अर्शद की जगह मुंबई की टीम में शामिल किए गए कुमार कार्तिकेय भी मध्यप्रदेश के खिलाड़ी हैं। वो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं। मध्यप्रदेश के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले कार्तिकेय ने नौ प्रथम श्रेणी मैचों में 35, 19 लिस्ट ए मैचों में 18 और आठ टी20 मैच में नौ विकेट चटकाए हैं। 2018 में घरेलू क्रिकेट में अपना पहला मैच खेलने वाले कार्तिकेय लगातार अपनी गेंदबाजी में सुधार कर रहे हैं। वो काफी समय से मुंबई की टीम के साथ जुड़े हुए थे और चयनकर्ताओं को प्रभावित कर उन्होंने मुख्य टीम में जगह बनाई है। 
मुंबई की टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, राइली मेरेडिथ, जसप्रीत बुमराह, फैबियन एलेन, मुरुगन अश्विन, टायमल मिल्स, बासिल थंपी, अनमोलप्रीत सिंह, संजय यादव, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल, अर्जुन तेंदुलकर, राहुल बुद्धि, कुमार कार्तिकेय।

रिलेटेड पोस्ट्स