बेन स्टोक्स बने इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान

लंदन। बेन स्टोक्स को गुरुवार को इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। यह आलराउंडर जो रूट की जगह लेगा, जिन्होंने दो हफ्ते पहले पद छोड़ दिया था, क्योंकि इंग्लैंड की टीम अपने पिछले 17 टेस्ट मैच में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज कर पाई थी। 
स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से ब्रेक लेने के बाद हाल ही में टीम में वापसी की है। यह रॉब की का पहला बड़ा फैसला है। इंगलैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज रॉब को हाल में इंगलैंड में पुरुष क्रिकेट का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया। रॉब ने कहा, ‘वह उस मानसिकता और दृष्टिकोण का प्रतीक है, जिसे हम लाल गेंद के क्रिकेट के अगले युग में इस टीम के साथ आगे ले जाना चाहते हैं।' उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि उसने इस पेशकश को स्वीकार किया और वह अतिरिक्त जिम्मेदारी और सम्मान के लिए तैयार है। वह इस मौके का पूरी तरह से हकदार है।'

रिलेटेड पोस्ट्स