आज कोलकाता के सामने रंग दिखाएगी दिल्ली

मुम्बई। आज शाम 7:30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आपस में टकराएंगी। यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। विकेट से शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की थोड़ी संभावना है। हालांकि बाद में बल्लेबाजी के लिहाज से विकेट बेहतर हो सकता है। यह इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला होगा। पहली बार बाजी दिल्ली के हाथ लगी थी।
दिल्ली कैपिटल्स के लिहाज से बात करें तो राजस्थान के खिलाफ कप्तान ऋषभ पंत के रवैये की क्रिकेट जगत में तीखी आलोचना हुई। उन्होंने जिस तरीके से नो बॉल वाले विवाद पर अपने दोनों बल्लेबाजों को वापस पवेलियन की ओर लौटने का इशारा किया, उसे खास पसंद नहीं किया जा रहा। ऐसे में आज ऋषभ एक बड़ी जीत के साथ आलोचकों का मुंह बंद करने का भरसक प्रयास करेंगे।
बड़ा टारगेट चीज करते हुए दिल्ली की बल्लेबाजी आखिरी लम्हों में पटरी से उतर गई । हालांकि गेंदबाजों ने काफी रन लुटा दिए थे। ऐसे में अगर दिल्ली को जीत की पटरी पर वापस लौटना है तो बल्लेबाजों और गेंदबाजों को साथ में बढ़िया प्रदर्शन करना होगा। कप्तान ऋषभ पंत से टीम को एक आतिशी पारी की उम्मीद रहेगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह सीजन मिलाजुला रहा है। जिस पैट कमिंस ने उन्हें सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़कर मुकाबला जिताया, उन्हें भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का मतलब है कि कोलकाता अभी भी अपना बेस्ट 11 नहीं ढूंढ़ सकी है।
अगर टीम में खिलाड़ियों को अपनी जगह के प्रति संशय रहेगा तो स्वाभाविक तौर पर इसका असर उनके प्रदर्शन पर पड़ेगा। कोच मैकुलम और कप्तान श्रेयस के बीच आ रही विवादों की खबरें भी टीम के हक में नहीं हैं। अगर टीम को मुकाबले जीतने हैं तो सभी खिलाड़ियों को एक यूनिट के तौर पर परफॉर्म करना होगा।

 

रिलेटेड पोस्ट्स