तेज गेंदबाज उमरान मलिक की स्पीड से गुजराती बल्लेबाज सहमे

मुम्बई। तेज गेंदबाज उमरान मलिक की स्पीड से जिस तरह गुजरात के बल्लेबाज डरे-सहमे नजर आए उससे उम्मीद है कि यह टीम इंडिया का सारथी जरूर बनेगा। बुधवार को आईपीएल में हैदराबाद और गुजरात के बीच मुकाबला खेला गया। रोमांचक मैच में गुजरात ने हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया, लेकिन हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने सबका दिल जीत लिया। रफ्तार के इस सौदागर ने मैच में 5 विकेट झटके। 
ये पहला मौका है जब टी-20 क्रिकेट में उमरान ने 5 विकेट अपने नाम किए हैं। जम्मू कश्मीर के इस गेंदबाज ने 4 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया। शुभमन गिल को आउट करने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पंड्या को उमरान ने एक खतरनाक बाउंसर भी डाला जो उनके कंधे पर जाकर लगी। इसके कारण कुछ मिनटों तक खेल भी रुका रहा। आओ पढ़ें किस तरह उसने अपनी स्पीड का जलवा दिखाया।
1. शुभमन गिल (बॉल की स्पीड- 144 KPH)
उमरान ने 40वें मैच में पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में लिया। उनकी बॉल ने गिल के ऑफ स्टंप को उखाड़कर फेंक दिया। स्पीड 144 किलोमीटर प्रति घंटे थी। शुभमन ने मैच में 22 रन बनाए।
2. हार्दिक पंड्या ( बॉल की स्पीड- 143 KPH)
उमरान ने दूसरा विकेट गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या का झटका। 10वें ओवर में उन्होंने एक शानदार बाउंसर गेंद डाली, जिसकी स्पीड 143 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। हार्दिक गेंद को पुल करना चाहते थे, लेकिन गेंद में स्पीड के कारण वह चकमा खा गए और थर्ड मैन पर कैच दे बैठे।
3. ऋद्धिमान साहा (बॉल की स्पीड- 153 KPH)
उमरान ने तीसरा विकेट मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे ऋद्धिमान साहा का लिया। 153 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उमरान ने साहा को खतरनाक यॉर्कर डाली। गोली की रफ्तार से आई गेंद को ऋद्धिमान समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए।
4. डेविड मिलर (बॉल की स्पीड- 148 KPH)
उमरान ने डेविड मिलर को भी अपनी स्पीड से मात दी। 148 किलोमीटर प्रति घंटे की गेंद ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। मिलर के रूप में उमरान को चौथा विकेट मिला। ये देख हैदराबाद के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन काफी खुश नजर आए। वो उमरान के लिए खूब चीयर कर रहे थे।
5. अभिनव मनोहर- (बॉल की स्पीड 146 KPH)
अभिनव मनोहर को बोल्ड कर उमरान ने मैच में 5 विकेट पूरे कर लिए। आधी टीम को अकेले इस गेंदबाज ने पवेलियन भेज दिया। इस बार गेंद की स्पीड 146 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। उमरान की क्रॉस सीम गेंद को मनोहर जब तक समझते, वो बोल्ड हो चुके थे।

रिलेटेड पोस्ट्स