मार्को यानसेन का आखिरी ओवर देख मुरलीधरन ने खोया आपा

सरेआम देने लगे गालियां
मुम्बई।
आईपीएल 2022 के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 196 रन के लक्ष्य को गुजरात ने आखिरी गेंद पर हासिल कर मैच अपने नाम किया। 20वें ओवर में गुजरात को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे और तब क्रीज पर राहुल तेवतिया और राशिद खान थे। 
पहली गेंद पर तेवतिया ने छक्का लगाया। दूसरी गेंद पर तेवतिया ने एक रन लिया। यानसेन की तीसरी गेंद पर राशिद ने छक्का लगाया। चौथी गेंद पर राशिद कोई रन नहीं बना सके। पांचवीं गेंद पर यानसेन ने यॉर्कर का प्रयास किया, लेकिन गेंद फुल टॉस राशिद के पास पहुंची। इस पर राशिद ने छक्का लगाया। इससे डग आउट में बैठे सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन कोच मुथैया मुरलीधरन आपा खो बैठे।
वे डग आउट में ही यानसेन को गालियां देते नजर आए। उन्होंने कहा कि यानसेन क्यों राशिद को फुल टॉस बॉल फेंक रहे हैं। इसके बाद मुरलीधरन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि 'कूल' मुरलीधरन भी अपना आपा खो बैठे। 
आखिरी गेंद पर गुजरात टाइटंस को जीतने के लिए तीन रन की जरूरत थी। यानसेन ने शॉर्ट बॉल फेंकी और इस पर भी राशिद ने छक्का लगाया। इस तरह गुजरात की टीम ने पांच विकेट से मैच जीत लिया। यानसेन ने मैच में चार ओवर में 63 रन लुटाए, जो कि आईपीएल में रन चेज में किसी गेंदबाज द्वारा लुटाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड लुंगी एनगिडी के नाम था। उन्होंने 2019 में चेन्नई से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ 62 रन लुटाए थे। 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 195 रन बनाए। जवाब में गुजरात की ओर से ऋद्धिमान साहा ने बेहतरीन पारी खेली। साहा ने 38 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली। वहीं, राशिद 11 गेंदों पर चार छक्के की मदद से 31 रन और राहुल तेवतिया 21 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स