राशिद खान ने गुजरात को दिलाई शानदार जीत

रोमांचक मैच में हैदराबाद को पांच विकेट से हराया
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया है। गुजरात की जीत के नायक राशिद खान रहे जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से यानसेन के न केवल होश उड़ा दिए बल्कि अपनी टीम को जीत दिलाते हुए शीर्ष पर पहुंचा दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 195 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम ने आखिरी गेंद पर मैच जीता। गुजरात की टीम को आखिरी ओवर में 22 रन बनाने थे। तब राहुल तेवतिया और राशिद खान क्रीज पर थे। मार्को यानसेन आखिरी ओवर में बॉलिंग करने आए। पहली गेंद पर तेवतिया ने छक्का लगाया। दूसरी गेंद पर तेवतिया ने एक रन लिया। यानसेन की तीसरी गेंद पर राशिद ने छक्का लगाया। चौथी गेंद पर राशिद कोई रन नहीं बना सके। पांचवीं गेंद पर राशिद ने एक बार फिर छक्का लगाया। आखिरी गेंद पर गुजरात को जीत के लिए तीन रन चाहिए थे। राशिद ने इस बॉल पर भी छक्का लगाकर गुजरात को मैच जिता दिया। हैदराबाद की ओर से पांचों विकेट उमरान मलिक ने लिए। उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट झटके। उनके अलावा हैदराबाद के बाकी गेंदबाज फेल रहे।
इस जीत के साथ गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। उसके आठ मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक हैं। टीम अब तक सिर्फ एक मैच हारी है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आठ मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। हैदराबाद तीन मैच हार चुकी है। 
हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। कप्तान केन विलियम्सन पांच रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद पारी के पांचवें ओवर में  राहुल त्रिपाठी ने शमी की लगातार तीन गेंदों पर एक छक्का और दो चौके लगाए। हालांकि, अगली ही गेंद पर शमी ने त्रिपाठी को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। त्रिपाठी 10 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए। 
इसके बाद अभिषेक और एडेन मार्करम ने मिलकर हैदराबाद की पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 96 रन की साझेदारी निभाई। इस बीच अभिषेक ने आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने राशिद खान की गेंद पर छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया। अभिषेक 16वें ओवर में अल्जारी जोसेफ की गेंद पर बोल्ड हुए। आउट होने से पहले अभिषेक ने 42 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के की मदद से 65 रन की पारी खेली। 
निकोलस पूरन कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मार्करम ने भी 35 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। यह उनके आईपीएल करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। इसके बाद हैदराबाद ने तीन गेंदों के अंदर दो विकेट गंवा दिए। 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर यश दयाल ने एडेन मार्करम को डेविड मिलर के हाथों कैच कराया। मार्करम ने 40 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली। वहीं, 19वें ओवर की पहली बॉल पर वॉशिंगटन सुंदर रन आउट हो गए। वे चार गेंदों पर तीन रन बना सके। 
इसके बाद आखिरी ओवर में शशांक सिंह का तूफान देखने को मिला। ने 20वें ओवर में लोकी फर्ग्यूसन की आखिरी तीन गेंद पर तीन छक्के जड़े। इसके अलावा मार्को यानसेन ने भी एक छक्का लगाया था। इस ओवर में फर्ग्यूसन ने कुल 25 रन लुटाए। शशांक छह गेंदों पर 25 रन और मार्को यानसेन पांच गेंदों पर आठ रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी पांच ओवर में हैदराबाद ने चार विकेट गंवाकर 55 रन बनाए।
196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी निभाई। गुजरात को पहला झटका उमरान मलिक ने दिया। उन्होंने शुभमन को क्लीन बोल्ड किया। शुभमन 24 गेंदों पर 22 रन बना सके। इसके बाद उमरान ने कप्तान हार्दिक पांड्या को मार्को यानसेन के हाथों कैच कराया। हार्दिक छह गेंदों पर 10 रन बना सके। 
इस बीच ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल करियर का नौवां अर्धशतक लगाया। 14वें ओवर में उमरान ने उन्हें भी क्लीन बोल्ड किया। आउट होने से पहले साहा ने 38 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली। इसके बाद उमरान ने 16वें ओवर में डेविड मिलर और अभिनव मनोहर को लगातार दो गेंदों पर क्लीन बोल्ड किया।
उमरान ने चार ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट झटके। इसके बाद राहुल तेवतिया और राशिद खान ने मिलकर गुजरात को जीत दिलाई। राशिद 11 गेंदों पर चार छक्के की मदद से 31 रन और राहुल तेवतिया 21 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स