राखी की स्वर्णिम लिफ्ट से पंजाब यूनिवर्सिटी पुलकित

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 
खेलपथ संवाद
बेंगलूरु।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कई अनजान खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी पहचान बना रहे हैं। खेलों के दूसरे दिन पंजाब यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों का जलवा रहा। बेंगलुरु में दूसरे दिन पंजाब यूनिवर्सिटी ने दो गोल्ड, तीन सिल्वर और पांच ब्रांज मेडल जीते। पंजाब यूनिवर्सिटी की महिला वेटलिफ्टर राखी ने 81 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता। 
राखी ने बताया कि यह मेडल मेरे कॉलेज व पिता को समर्पित है। कोच बीरबल का कहना हैं कि राखी के पिता हरिराम ड्राइवर हैं। उन्होंने कहा कि यह बेटी की मेहनत है कि वह मेडल जीतने में सफल हुई। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि राखी इंटरनेशनल स्तर पर देश के लिए मेडल जीते। शूटिग प्रतियोगिता में भी पंजाब यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीता है। पंजाब यूनिवर्सिटी की वूमेंस टीम ने 10 मीटर राइफल टीम इवेंट में जीना खिट्टा, पलक और वंशिका शाही ने 1878.6 प्वाइंट हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। फाइनल में जीना खिट्टा ने 631.7 प्वाइंट, पलक ने 624.0 प्वाइंट और वंशिका शाही ने 622.9 अंक प्राप्त किए। पुरुषों के ट्रेप टीम इवेंट में अर्णव सिंह डागर, उदय राणा और विश्वदीप सिंह ने टीम ने 316 अंक प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता।
महिला वर्ग की बॉक्सिग चैम्पियनशिप में 66 किलो भारवर्ग में पंजाब यूनिवर्सिटी की अंजू ने ब्रांज मेडल, 63 किलो भारवर्ग में प्रियंका ने ब्रांज मेडल जीता। इसके अलावा पंजाब यूनिवर्सिटी के आठ बॉक्सर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। पुरुष बॉक्सरों में हर्ष ने 63 किलो भारवर्ग में, राहुल ने 67 किलोभार वर्ग में,राहुल ने 71 भारवर्ग में, अक्षय ने 75 किलोभार वर्ग में, प्रीतम ने 86 किलोभार वर्ग में और सावन गिल ने 92 प्लस भारवर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं महिला वर्ग में कोमल ने 81 किलो भारवर्ग में और महकप्रीत 81 प्लस कैटेगरी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
स्वीमिग में भी पंजाब यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। पुरुषों के 200 मीटर बैक स्ट्रोक में सिद्धांत सेजवाल ने सिल्वर मेडल जीता। इसी इवेंट में अनुराग डागर ने ब्रांज मेडल और पुरुषों की रिले टीम इवेंट में सिद्धांत सेजवाज, समीर तथा अनुराग और परमराज ने ब्रांज मेडल जीता। लड़कियों की 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में रिया वर्मा ने ब्रांज मेडल जीता। 

रिलेटेड पोस्ट्स