चहल ने हैटट्रिक के साथ रचा इतिहास
मुम्बई। आईपीएल 2022 के 30वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात रन से हरा दिया। इस रोमांचक मैच में एक वक्त कोलकाता की टीम ने मुकाबले में पकड़ बना ली थी। आखिरी चार ओवर में टीम को 40 रन की जरूरत थी और छह विकेट बचे थे। इसके बाद 17वें ओवर में युजवेंद्र चहल गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने मैच पलटने के साथ-साथ इतिहास रच दिया।
चहल ने 17वें ओवर में हैटट्रिक समेत चार विकेट झटके वहीं, मैच में उन्होंने कुल पांच विकेट झटके। चहल ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों स्टंप आउट कराया। इसके बाद चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर कैच आउट हुए। श्रेयस ने 51 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली। इसमें सात चौके और चार छक्के शामिल हैं। इसके बाद पांचवीं गेंद पर चहल ने शिवम मावी को रियान पराग के हाथों कैच कराया। ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने पैट कमिंस को विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच कराया और हैट्रिक पूरी की। मावी और कमिंस शून्य पर आउट हुए। यह आईपीएल में चहल की पहली हैट्रिक है। वहीं, 2022 सीजन की भी यह पहली हैट्रिक रही।
ओवरऑल आईपीएल में यह 21वीं हैट्रिक रही। वहीं, चहल हैट्रिक लेने वाले 19वें खिलाड़ी हैं। चहल से पहले मखाया एनटीनी, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, अजीत चंदीला, सुनील नरेन, प्रवीण तांबे, शेन वॉटसन, परविंदर अवाना, अक्षर पटेल, सैमुअल बद्री, एंड्र्यू टाय, जयदेव उनादकट, सैम करन, श्रेयस गोपाल और हर्षल पटेल ऐसा कर चुके हैं। सबसे ज्यादा हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम है। उन्होंने आईपीएल में तीन बार हैट्रिक ली।
वहीं, ये राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज द्वारा ली गई पांचवीं हैट्रिक है। चहल से पहले अजीत चंदीला, प्रवीण तांबे, शेन वॉटसन और श्रेयस गोपाल ऐसा कर चुके हैं। चहल ने कोलकाता के खिलाफ मैच में चहल ने कुल पांच विकेट झटके। उन्होंने पहली बार आईपीएल में एक मैच में इतने विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले 25 रन देकर चार विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी थी।
चहल आईपीएल में कोलकाता के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं। आईपीएल 2022 में अब चहल के नाम 17 विकेट हो चुके हैं और वह पर्पल कैप की रेस में टॉप पर पहुंच गए हैं। दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन (12 विकेट) और दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव (11 विकेट) हैं।
राजस्थान ने चहल को इस साल मेगा ऑक्शन में 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था और वह टीम के लिए अहम साबित हो रहे हैं। इस सीजन अब तक चहल ने हैदराबाद के खिलाफ 22 रन देकर तीन विकेट, मुंबई के खिलाफ 26 रन देकर दो विकेट, बैंगलोर के खिलाफ 15 रन देकर दो विकेट, लखनऊ के खिलाफ 41 रन देकर चार विकेट, गुजरात के खिलाफ 32 रन देकर एक विकेट और कोलकाता के खिलाफ 40 रन देकर पांच विकेट झटके हैं।