भारतीय बैडमिंटन संघ पर भड़कीं साइना

कहा- मुझे राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों से दूर रखने की हो रही कोशिश
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
अनुभवी शटलर साइना नेहवाल और भारतीय बैडमिंटन संघ के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। साइना ने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिए ट्रायल की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं। दोनों टूर्नामेंट के ट्रायल से साइना को दूर रखा गया। इस कारण अनुभवी खिलाड़ी ने भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) की जमकर आलोचना की है।
राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिए बीएआई ने दो अप्रैल को चयन के लिए ट्रायल रखा था। इस ट्रायल के जरिए इस साल बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेल और चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों के साथ-साथ बैंकॉक में आठ से 15 मई तक होने वाले थॉमस कब और उबेर के लिए टीम का चयन किया। भारतीय बैडमिंटन संघ ने टॉप-15 खिलाड़ियों को ट्रायल से छूट दी थी। 16वें से 50वें रैंक के बीच की खिलाड़ियों को ट्रायल देना था।
साइना ने कहा कि उन्होंने ट्रायल में शामिल नहीं होने की सूचना पहले ही दे दी थी। ट्रायल में शामिल नहीं होने का मतलब यह नहीं है कि मैं दो बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेना चाहती। भारतीय बैडमिंटन संघ ने ट्रायल का आयोजन दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया था। साइना ने कहा, ''ऐसी खबरें पढ़कर हैरान हूं कि मैं राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं लेना चाहती हूं।''
साइना ने आगे कहा, ''तीन सप्ताह तक यूरोप में खेलने के बाद मैं ट्रायल में शामिल नहीं होना चाहती थी। एक सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मेरा लगातार खेलना संभव नहीं है। इस दौरान चोट लगने का डर होता है। ट्रायल की सूचना भी बहुत कम समय पहले दी गई थी। मैंने इस बारे में भारतीय बैडमिंटन संघ को सूचना दी थी, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नही दिया। ऐसा लगता है कि वे दोनों टूर्नामेंट में मुझे बाहर रखकर खुश हैं।''

रिलेटेड पोस्ट्स