हार के सिलसिले को तोड़ने उतरेगी चेन्नई
बैंगलोर की नजर प्वाइंट टेबल में पहला स्थान हासिल करने पर
मुम्बई। लगातार चार हार से आहत चेन्नई सुपर किंग्स को अपना खोया आत्मविश्वास हासिल करने के लिये आईपीएल-15 में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। सही मायनों में आरसीबी के खिलाफ सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी की प्रतिष्ठा दांव पर होगी। मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी स्वीकार किया है कि लगातार चार हार से मौजूदा चैंपियन टीम का आत्मविश्वास डगमगा गया है।
चार बार की विजेता चेन्नई ने जडेजा की अगुवाई में अब तक उस तरह की क्रिकेट नहीं खेली है जिसके लिये उसे जाना जाता है। धोनी के साये में जडेजा अब तक आगे बढ़कर नेतृत्व करने में असफल रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ चेन्नई का रिकॉर्ड शानदार रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 18 चेन्नई सुपर किंग्स जीती है, जबकि नौ में आरसीबी को जीत मिली है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है। लगातार हार झेल रही चेन्नई की टीम पुराने रिकॉर्ड से प्रेरणा लेकर जीत हासिल कर सकती है।
धोनी और जडेजा के अलावा टीम के वरिष्ठ साथियों, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायडु और ड्वेन ब्रावो जैसे क्रिकेटरों को संकट की इस घड़ी में अधिक जिम्मेदारी निभानी होगी। सीएसके ने अब तक एक मैच में 200 रन से अधिक का स्कोर बनाया लेकिन बाकी तीन मैचों में उसके बल्लेबाज नहीं चले हैं। उनका सामना अब आरसीबी के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण से होगा जिसमें स्पिनर वनिंदु हसरंगा, डेविड विली और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज शामिल हैं। चेन्नई के लिए सबसे बड़ी दिक्कत पिछले आईपीएल के हीरो ऋतुराज गायकवाड़ अब तक नहीं चल पाना है। चेन्नई को उनसे बड़ी पारी खेलने की उम्मीद है। ऑलराउंडर मोइन अली और शिवम दुबे को भी और अधिक जिम्मेदारियों का भार उठाना होगा।
फ्लेमिंग ने स्वीकार किया है कि टीम को चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर की कमी खल रही है। उन्होंने कहा, कि खिलाड़ियों की उपलब्धता एक बड़ा मुद्दा है। टीम ने अब तक तीनों विभागों बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अपनी क्षमता से कमतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि टीम को सभी विभागों में सुधार की जरूरत है। चेन्नई के गेंदबाजों में ब्रावो को छोड़कर कोई भी अन्य प्रभावित नहीं कर पाया है। चाहर के स्थान पर खेल रहे मुकेश चौधरी अब तक उसकी कमजोर कड़ी साबित हुए हैं।
दूसरी ओर चार मैच में तीन जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद आरसीबी ने अब तक सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में विराट कोहली की 48 रन की पारी के बाद टीम आत्मविश्वास से भरी है। सलामी बल्लेबाज अनुज रावत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्धशतक जमाकर फॉर्म में आ गए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी रन बना रहे हैं। आरसीबी के शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाज अभी अच्छी फॉर्म में हैं। फिर दिनेश कार्तिक भी आरसीबी के लिये फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। इंजीनियर से क्रिकेटर बने शाहबाज अहमद ने भी अब तक अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि अपनी बहन के निधन के कारण बायो बबल तोड़कर घर चले गए हर्षल पटेल कल के मुकाबले में खेलते हैं या नहीं। वैसे दूसरी टीमें भी अपने क्रिकेटरों को एक दिन के एकांतवास पर बबल में शामिल कर रही हैं। हर्षल के खेलने पर सीएसके मुसीबते बढ़ेंगी। वह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।
चेन्नई की संभावित टीमः ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी, महेश तीक्षणा / ड्वेन प्रिटोरियस / एडम मिल्ने।
बैंगलोर की संभावित टीमः फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, डेविड विली, वनिंदू हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।