राजस्थान से हारे लखनऊ के नवाब

कुलदीप सेन ने डेब्यू में राजस्थान को दिलाई जीत
आखिरी ओवर में स्टोइनिस को नहीं बनाने दिए 15 रन
मुम्बई।
आईपीएल 2022 के 20वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को तीन रनों से हरा दिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने 165 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और सीजन की तीसरी जीत दर्ज की। राजस्थान के 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम आठ विकेट खोकर 162 रन बना पाई। राजस्थान की तरफ से कुलदीप सेन ने आखिरी ओवर में 15 रनो का बचाव किया। संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान की टीम जीत के साथ ही अंक तालिका में भी शीर्ष पर काबिज हो गई है। 
राजस्थान रॉयल्स के 166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब हुई। पारी की पहली ही गेंद पर कप्तान केएल राहुल बिना खाता खोले ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके एक गेंद के बाद ही कृष्णप्पा गौतम भी बोल्ट की गेंद पर एलबीडब्लू होकर पवेलियन लौट गए। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद जेसन होल्डर को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर पाए और 14 गेंदों में आठ रन बनाकर आउट हुए। एक समय लखनऊ के 14 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे। लेकिन इसके बाद क्विंटन डिकॉक और दीपक हुड्डा (25) ने मिलकर एक छोटी साझेदारी की और स्कोर को 50 के पार ले गए। 
आयुष बदोनी भी इस मैच में कुछ नहीं कर पाए और पांच रन बनाकर आउट हुए। क्विंटन डिकॉक ने पारी को सँभालने की कोशिश की लेकिन वह भी 32 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। क्रुणाल पांड्या (22) भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। दोनों खिलाड़ियों को युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में आउट किया। एक समय लखनऊ को आखिरी 18 गेंदों में 49 रन की दरकार थी, लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को लक्ष्य के करीब ले गए। लेकिन आखिरी ओवर में 15 रन बनाने में नाकाम रहे और लखनऊ सिर्फ 12 रन ही बना पाई।
लखनऊ की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने सर्वाधिक 39 और मार्कस स्टोइनिस (38*) रन बनाए। जबकि राजस्थान की तरफ से युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक चार और ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए। इससे पहले लखनऊ ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। राजस्थान की तरफ से जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद टीम ने 25 रन बनाने में अपने चार विकेट गंवा दिए। लेकिन, रविचंद्रन अश्विन और शिमरोन हेटमायर ने मिलकर टीम को संभाला और पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को मजबूत स्थिति में ले गए। अश्विन इस दौरान 23 गेंदों में 28 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। दूसरी छोर पर हेटमायर 36 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे। हेटमायर की तूफानी पारी की मदद से राजस्थान ने आखिरी पांच ओवर में 73 रन बनाए और लखनऊ को 166 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स